बरेली: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को दी चाबी

बरेली, अमृत विचार। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत गुरुवार को बरेली विकास प्राधिकरण के प्रांगण में भवनों का आवंटन लॉटरी के माध्मय से किया गया। इसमें बड़ी संख्या में आवास का इंतजार कर रहे लाभार्थियों के चेहरे भवनों की चाबी पाकर खिल उठे। बीडीए से नामित एक निजी संस्था के माध्यम से गरीबों के …
बरेली, अमृत विचार। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत गुरुवार को बरेली विकास प्राधिकरण के प्रांगण में भवनों का आवंटन लॉटरी के माध्मय से किया गया। इसमें बड़ी संख्या में आवास का इंतजार कर रहे लाभार्थियों के चेहरे भवनों की चाबी पाकर खिल उठे।
बीडीए से नामित एक निजी संस्था के माध्यम से गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1500 भवन गांव कुआंटांडा, पुरनापुर, बीसलपुर रोड पर बनाये जा रहे हैं, जिसमें से 658 भवनों का आवंटन पूर्व में किया जा चुका है।
196 भवनों का आवंटन ड्रा के माध्यम से किया गया। इसी तरह गांव घनघोरा पिपरिया में 480 भवन बनाये जा रहे हैं, जिसमें से आवंटन के लिए अवशेष 322 भवनों का ड्रा के माध्मय से आवंटन किया गया। इसी तरह एक और संस्था गांव हमरीपुर में 364 भवन बना रही है, जिसमें से 79 भवनों का आवंटन ड्रा के माध्यम से किया गया है। इस प्रकार कुल 597 भवनों का आवंटन किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) वर्तमान में वर्ष 2022 तक ही लागू है।
इसके दृष्टिगत प्राधिकरण द्वारा अवशेष भवनों का शीघ्र आवंटन किया जाएगा। वर्तमान में एक संस्था द्वारा अवशेष भवनों के लिए योजना का प्रकाशन कर दिया गया है। ड्रा के समय सचिव योगेन्द्र कुमार, अधीक्षण अभियंता बीडीए राजीव दीक्षित, प्रभारी प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) आशु मित्तल अधिशासी अभियन्ता सहित कई विभागों के लोग मौजूद रहे।