खिलाड़ी कुमार, सारा अली खान और धनुष की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘अतरंगी रे’ का ट्रेलर हुआ रिलीज
मुंबई। खिलाड़ी कुमार, सारा अली खान और धनुष स्टारर की फिल्म ‘अतरंगी रे’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। बॉलीवुड के सुपरस्टार्स की ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। फिल्म ‘अतरंगी रे’ प्यार के पागलपन को दिखाती है। View this post on Instagram A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) ‘अतरंगी रे’ के …
मुंबई। खिलाड़ी कुमार, सारा अली खान और धनुष स्टारर की फिल्म ‘अतरंगी रे’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। बॉलीवुड के सुपरस्टार्स की ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। फिल्म ‘अतरंगी रे’ प्यार के पागलपन को दिखाती है।
‘अतरंगी रे’ के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर फैंस का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। फैंस लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। कोरोना काल के लंबे समय बाद मूवी लवर्स के लिए ये फिल्म एंटरटेनमेंट का डोज बनकर आ रही है।
पढ़ें- कार्तिक आर्यन ने अपनी अपकमिंग फिल्म शहजादा को बताया करियर का सबसे खास प्रोजेक्ट
अतरंगी रे को आनंद एल राय ने निर्देशित किया है। लव ट्राएंगल पर बेस्ड अतरंगी रे म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा है। म्यूजिक कंपोजिशन सुपर टैलेंटेड एआर रहमान का है। उनके गानों की मौजूदगी मूवी लवर्स के लिए बड़ी ट्रीट है। अतरंगी रे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 24 दिसंबर को स्ट्रीम होगी। क्रिसमस के फेस्टिव ईव पर अतरंगी रे फैंस को एंटरटेनमेंट का डोज देगी।
बता दें, ये पहला मौका है जब अक्षय, सारा और धनुष एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। साउथ स्टार धनुष लंबे समय बाद किसी बॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगे। बता दें कि फिल्म में सारा अली खान रिंकू नाम की एक लड़की का किरदार निभा रही हैं, जबकि धनुष के किरदार का नाम विशू है। फिल्म में ए आर रहमान ने म्यूजिक दिया है।
ट्रेलर में धनुष को एक साउथ इंडियन तमिल लड़का दिखाया गया है जिसकी शादी जबरन बिहार की एक लड़की यानी सारा अली खान से कर दी जाती है। ये दोनों एक-दूसरे को नहीं चाहते हैं मगर वक्त के साथ एक-दूसरे के नजदीक आ जाते हैं। अब सारा अली खान को अक्षय कुमार के कैरेक्टर के अलावा धनुष से भी प्यार हो जाता है।