महिला उत्पीड़न के खिलाफ झांसी जिलाधिकारी का कड़ा रुख
झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करते हुए लोगों की समस्याओं को सुना। साथ ही विशेष रूप से महिला उत्पीड़न के मामलों पर कड़ा रूख अपनाते हुए ऐसे मामलों के प्राथमिकता के साथ निस्तारण के निर्देश दिये। यहां जिलाधिकारी ने आज अपने …
झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करते हुए लोगों की समस्याओं को सुना। साथ ही विशेष रूप से महिला उत्पीड़न के मामलों पर कड़ा रूख अपनाते हुए ऐसे मामलों के प्राथमिकता के साथ निस्तारण के निर्देश दिये।
यहां जिलाधिकारी ने आज अपने कार्यालय में लोगों की समस्याओं को जाना और प्राप्त प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए भेजे जाने के निर्देश उपस्थित एसीएम को देते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें।
पढ़ें: प्रयागराज: अधिवक्ताओं ने कानून मंत्री किरण रिजिजू के खिलाफ जताया विरोध, जानें क्यों?
इसमें किसी प्रकार की शिथिलता कदापि न बरती जाए। इसके अलावा कुमार ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जन सुनवाई के दौरान महिलाओं से संबंधित शिकायतों का गंभीरता से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
जनपद के समस्त थानाध्यक्षों को भी निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में महिला उत्पीड़न संबंधित शिकायतों का मौके पर परीक्षण करते हुए निस्तारण किया जाए और छोटी छोटी शिकायतों का मौके पर जाकर परीक्षण करते हुए उनका समाधान सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर एडीएम संजय पांडेय, एसीएम अतुल कुमार सहित जनता दर्शन में आये जन सामान्य आदि उपस्थित रहे।
झांसी: बसपा व अन्य दलों के 350 लोगों ने थामा समाजवादी पार्टी का दामन
यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपने-अपने राजनीतिक हितों को साधने के लिए दल-बदल का काम तेजी से शुरू हो गया है। इसी क्रम में मंगलवार को झांसी में विभिन्न दलों के 350 लोगों ने सपा पार्टी की नीतियों में आस्था जताते हुए सदस्यता ग्रहण की। यहां मंडी रोड स्थित एक विवाह घर में सपा ने सदस्यता ग्रहण के समारोह का मंगलवार को आयोजन किया।