मुरादाबाद: राशन नहीं मिला तो कोविड टीकाकरण के लिए लाइन में लगे…

मुरादाबाद: राशन नहीं मिला तो कोविड टीकाकरण के लिए लाइन में लगे…

मुरादाबाद, अमृत विचार। कोरोना टीकाकरण में लापरवाही बरत रहे लोगों को लाइन में लग कर टीका लगवाने के लिए जिलाधिकारी के फरमान ने मजबूर कर दिया है। कोविड टीकाकरण न कराने वाले कार्डधारकों को राशन देने पर रोक लगा दिया है। इसके पालन के लिए जिलापूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने आदेश जारी कर कोटेदार …

मुरादाबाद, अमृत विचार। कोरोना टीकाकरण में लापरवाही बरत रहे लोगों को लाइन में लग कर टीका लगवाने के लिए जिलाधिकारी के फरमान ने मजबूर कर दिया है। कोविड टीकाकरण न कराने वाले कार्डधारकों को राशन देने पर रोक लगा दिया है।

इसके पालन के लिए जिलापूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने आदेश जारी कर कोटेदार और पूर्ति निरीक्षकों को जिलाधिकारी के आदेश का पालन कराने को कहा। राशन वितरण रूकते ही टीकाकरण कराने के लिए लोग जिला अस्पताल और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर लाइन में लग गये हैं। कई दिनों से टीकाकरण केंद्र पर पसरा सन्नाटा अचानक भीड़ में तब्दील हो गया है।

जिलापूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि राशनकार्ड धारक और उसके परिवार के नामित ऐसे सदस्य जो अठारह वर्ष से ऊपर हैं उनके कोविड टीकाकरण की कम से कम प्रथम डोज का टीकाकरण कराने का प्रमाणपत्र कोटेदार को देना होगा, तभी राशन मिलेगा।

वहीं जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को अपने विभाग के अधिकारी कर्मचारी और अपने परिवार के बालिग सदस्यों के टीकाकरण का प्रमाणपत्र लेने के बाद ही दिसंबर का वेतन जारी करने का आदेश दिया है। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि कोरोना से लोगों को सुरक्षित करने के लिए टीकाकरण ही उपाय है।

इसमें लापरवाही नहीं चलेगी। इसलिए विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों और राशनकार्ड धारकों को ऐसा प्रमाणपत्र दिखाने के लिए निर्देश दिया है। जिससे लोग सुरक्षित हो सकें।

यह भी पढ़े-

अमरोहा: रात भर जाम से जूझे लोग, चौराहे पर नहीं दिखी ट्रैफिक पुलिस