‘हिट-द फर्स्ट केस’ की रिलीज डेट आई सामने, सान्या मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा की जोड़ी वाली फिल्म ‘हिट-द फर्स्ट केस’ की रिलीज डेट सामने आ गई है। इस बात की जानकारी सान्या मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर राजकुमार और फिल्म की टीम के साथ की अपनी एक फोटो शेयर कर दी है। View this post on Instagram A post shared …
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा की जोड़ी वाली फिल्म ‘हिट-द फर्स्ट केस’ की रिलीज डेट सामने आ गई है। इस बात की जानकारी सान्या मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर राजकुमार और फिल्म की टीम के साथ की अपनी एक फोटो शेयर कर दी है।
पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि हम सिनेमाघरों में एक रहस्यमयी थ्रिलर ‘हिट-द फर्स्ट केस’ के साथ 20 मई 2022 के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। ये फिल्म ‘हिट-द फर्स्ट केस’ 2020 की तेलुगु हिट का हिंदी रीमेक है।
टी-सीरीज के ओनर भूषण कुमार और टीम के साथ राजकुमार की एक तस्वीर साझा करते हुए फिल्म की घोषणा की गई। ‘हिट- द फर्स्ट केस’ 20 मई, 2022 को बड़ी स्क्रीन पर रिलीज होगी। ‘मिस्ट्री थ्रिलर’ तेलुगु मिस्ट्री एक्शन थ्रिलर हिट की रीमेक है, जिसमें विश्व सेन और रूहानी शर्मा ने अभिनय किया है। ‘हिट-द फर्स्ट केस’ एक पुलिस के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई देगी, जो एक लापता लड़की की तलाश करता है। ये फिल्म भूषण कुमार, दिल राजू, कृष्ण कुमार और कुलदीप राठौर द्वारा निर्मित होगी।
पढ़ें-‘जुग जुग जियो’ की रिलीज डेट हुई आउट, 24 जून 2022 को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म की कहानी एक पुलिस अधिकारी (राजकुमार राव) की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक लापता महिला को ढूंढने की कोशिश करता है। इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार की कंपनी टी-सीरीज के बैनर तले हो रहा है।
‘हिट- द फर्स्ट केस’ के अलावा राजकुमार ‘बधाई दो’ में भूमि पेडनेकर के साथ दिखाई देंगे। वहीं दूसरी ओर सान्या मल्होत्रा कुछ दिनों पहले रिलीज हुई फिल्म ‘मीनाक्षी सुंदरेश्वर’ में दिखाई दी।