‘थैंक गॉड’ की रिलीज डेट हुई आउट, जानें बड़े पर्दे पर कब आएगी फिल्म…

‘थैंक गॉड’ की रिलीज डेट हुई आउट, जानें बड़े पर्दे पर कब आएगी फिल्म…

मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन, रकुलप्रीत सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा पड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं। तीनों पहली बार एक साथ काम करते नजर आएंगे। बता दें, तीनों को फिल्म ‘थैंक गॉड’ में देखा जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार करेंगे। ‘थैंक गॉड’ की  जानकारी खुद अजय देवगन ने अनाउंसमेंट कुछ …

मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन, रकुलप्रीत सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा पड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं। तीनों पहली बार एक साथ काम करते नजर आएंगे। बता दें, तीनों को फिल्म ‘थैंक गॉड’ में देखा जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार करेंगे। ‘थैंक गॉड’ की  जानकारी खुद अजय देवगन ने अनाउंसमेंट कुछ महीनों पहले की थी। फिल्म की शूटिंग 21 जनवरी 2021 से शुरू की गई थी।

इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, किशन कुमार, अशोक ठकेरिया, सुनील खेत्रपाल, आनंद पंडित और इंद्र कुमार मिलकर करेंगे।  भूषण कुमार इसके पहले इंद्र कुमार के साथ मस्ती और धमाल जैसी फिल्में बना चुके हैं। इसी बीच भूषण कुमार ने इस फिल्म की रिलीज़ डेट को भी अनाउंस कर दिया हैं।

भूषण कुमार ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि, ‘थैंक गॉड एक दिलचस्प और मनोरंजन फिल्म है। मैंने अजय देवगन सर के साथ पहले भी काम किया है l वह इस बार सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुलप्रीत सिंह के साथ दर्शकों के लिए कुछ नया लेकर आएंगेl’

भूषण कुमार ने अपने ऑफिशियल टी-सीरीज के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अजय देवगन, रकुलप्रीत सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा की तस्वीरें शेयर की हैं। इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में फिल्म की रिलीज़ डेट अनाउंस करते हुए लिखा कि ‘यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि #ThankGod, एक खूबसूरत मैसेज के साथ जीवन को प्रफुल्लित करने वाली यह फिल्म, 29 जुलाई 2022 को रिलीज होगी।

पढ़ें- KRK ने जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ को बताया सुपर फ्लॉप, जानें पूरा मामला…

फिल्म में अजय के साथ अमिताभ बच्चन और रकुलप्रीत सिंह भी होंगी। फिल्म में अजय की ऑन-स्क्रीन पत्नी का रोल निभाएंगी। फैंस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं। अब देखने वाली बात ये होगी कि फिल्म फैंस की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है।

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: बेकाबू छोटा हाथी की टक्कर से बाइक चालक की मौत, साथी हुआ घायल 
पीआरडी जवानों के लिए खुशखबरी: मुख्यमंत्री ने मानदेय 500 रुपये प्रतिदिन करने का किया ऐलान
बदायूं: वन दरोगा कर रहा था तस्करी? कार से मिले सियार के टुकड़े...पशु प्रेमी की शिकायत पर हुआ भंडाफोड़ !
बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन लोगों को मारी टक्कर, दो की मौत
औरैया में पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी के पैर में लगी गोली: साथी मौके से फरार, आरोपी के खिलाफ 17 मामले दर्ज
Kanpur: ई-रिक्शा बाहुबली, आड़े-तिरछे चलाते, किसी अफसर की एक न चली, अराजकता से शहरी परेशान