अब आम आदमी के लिए कपड़े, जूते-चप्पल खरीदना नहीं होगा आसान, सरकार ने बढ़ा दिया इतना जीएसटी

नई दिल्ली। 2022 में आम जनता को मंहगाई बहुत भारी पड़ने वाली है। जनवरी से ही लोगों को कपड़े और जूते-चप्पल खरीदने के लिए पहले से अधिक रुपये खर्च करने होंगे। केंद्र सरकार ने इन सभी सामान पर GST को बढ़ा दिया है। पहले कपड़े और जूते संबंधित सामानों पर 5 फीसदी की दर से …
नई दिल्ली। 2022 में आम जनता को मंहगाई बहुत भारी पड़ने वाली है। जनवरी से ही लोगों को कपड़े और जूते-चप्पल खरीदने के लिए पहले से अधिक रुपये खर्च करने होंगे। केंद्र सरकार ने इन सभी सामान पर GST को बढ़ा दिया है।
पहले कपड़े और जूते संबंधित सामानों पर 5 फीसदी की दर से जीएसटी लगाती थी, लेकिन अब इसको बढ़ाकर 12 फीसदी कर दिया गया है।जीएसटी की नई दरें जनवरी 2022 से लागू हो जाएंगी। अब किसी भी कीमत के फैब्रिक पर 12 फीसदी की दर से ही जीएसटी लगेगा।
ठाणे में परियोजना प्रभावित लोगों के अस्थायी घरों पर गैरकानूनी कब्जा, निगम ने किया सील