बरेली: साहब गंदा पानी पीकर सब लोग हो रहे हैं बीमार

मीरगंज, अमृत विचार। आसरा योजना आवास योजना के तहत बनाए गए आवासों में रहने वाली कई महिलाएं समाधान दिवस में पहुंची। सभी ने गंदे पानी की बोतल दिखाते हुए जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह से कहा कि साहब वे लोग इस तरह का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। महिलाओं ने बताया कि इन आवासों में रहने …
मीरगंज, अमृत विचार। आसरा योजना आवास योजना के तहत बनाए गए आवासों में रहने वाली कई महिलाएं समाधान दिवस में पहुंची। सभी ने गंदे पानी की बोतल दिखाते हुए जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह से कहा कि साहब वे लोग इस तरह का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। महिलाओं ने बताया कि इन आवासों में रहने वाली एक महिला की मौत इसी पानी से बीमार होने के कारण हो गई है। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारी को पानी की जांच कराने के निर्देश दिए हैं। डीएम की अध्यक्षता में मीरगंज में समाधन दिवस का आयोजन किया गया। कुल 55 शिकायतकर्ताओं में से मात्र 10 की शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण हो सका।
समाधान दिवस में असरा कॉलोनी निवासी सुधा, कुसुम, बेबी, मुनेश और सोनू समेत कई महिलाएं पहुंची। इनमें से एक महिला के हाथ में गंदे पानी से भरी बोतल थी। एक महिला ने गंदी पानी से भरी बोतल डीएम को दिखाई और कहा कि वे लोग इस तरह का पानी पीने को मजबूर हैं। सुधा ने जिलाधिकारी को बताया कि गंदा पानी पीने से आसरा कॉलोनी में रहने वाले फारूख की पत्नी की मौत कुछ दिन पहले हो चुकी है।
वहीं कई लोग बीमार हैं। इस पर डीएम ने संबंधित अधिकारी को पानी की जांच कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा खड़ंजा, राशन कार्ड, और राजस्व समेत 55 शिकायतें डीएम के पास पहुंची। उन्होंने संबंधित अधिकारियों के माध्यम से मौके पर 10 शिकायतों का निस्तारण करा दिया। जबकि 45 शिकायतों के निस्तारण के लिए जांच के निर्देश दिए हैं।
समाधान दिवस में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, सीडीओ चंद्र मोहन गर्ग, एडीपीआरओ रिज़वान अहमद, सीएमओ डॉ. बलबीर सिंह, जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र चौधरी, उपजिलाधिकार डी वेदप्रकाश मिश्रा, परियोजना निदेशक तेजवंत सिंह, डीडीओ चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, प्रभारी बीडीओ संत पाल वर्मा, तहसीलदार अरविंद कुमार तिवारी, नायब तहसीलदार दीप्ति पाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार, थाना प्रभारी मीरगंज दयाशंकर,सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
गायब रहे कई अधिकारी
पिछले समाधान दिवसों में आई शिकायतों का निस्तारण कई अधिकारी नहीं कर सके। ऐसे में जिलाधिकारी की फटकार से बचने के लिए कई अधिकारी गायब रहे। इनमें एडीओ आईएसबी समेत कुछ अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम सामने आए हैं। एडीओ के न पहुंचने की चर्चा समाधान दिवस में होती रही। उधर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे लोग शिकायतों का निस्तारण समय से करें। अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण के निर्देश भी उन्होंने दिए।
57 शिकायतों में सात का ही हो सका मौके पर निस्तारण
तहसील भवन सभागार में शनिवार को संमपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। समाधान दिवस में कुल 57 शिकायतकर्ता पहुंचे। इनमें से सात की शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जबकि अन्य के निस्तारण के लिए जांच के निर्देश दिए हैं।
समाधान दिवस में पहुंची महिला ने बताया कि उसके घर के पास में रहने वाला युवक उसके साथ अश्लील हरकतें करता है। वह अपना मोबाइल नंबर और अश्लील पर्चा लिखकर उसके घर में फेकता है। एडीएम ने मामले की जांच के निर्देश स्थानीय पुलिस को दिए हैं। इसके अलावा कोटा आवंटन, राजस्व, पुलिस और अन्य विभागों की कुल 57 शिकायतें पहुंची। संपूर्ण समाधान दिवस में तहसीलदार बीके चौधरी नायब तहसीलदार अभिषेक तिवारी, थाना भुता एसओ अश्विनी कुमार सहित समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं राजस्व विभाग का स्टाफ मौजूद रहा।
आंवला तहसील सभागार में माह के शनिवार को एसडीएम एन राम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ। इस दौरान सभी अधिकारियों ने फरियादों की शिकायतें सुनी। क्षेत्र के गांव नौगवां ब्रह्मानांन निवासी ओमप्रकाश ने भूमि पर जबरन कब्जा करने के संबंध में एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया। संपूर्ण समाधान दिवस में 37 शिकायतें आई और 3 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान तहसीलदार आरडी वर्मा, क्षेत्राधिकारी चमन सिंह चावड़ा, नायब तहसीलदार सराह अशरफ, सहित समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।