बरेली: खानकाह-ए-नियाजिया पर धूमधाम से होगा जश्ने चिरागा

बरेली: खानकाह-ए-नियाजिया पर धूमधाम से होगा जश्ने चिरागा

बरेली, अमृत विचार। खानकाह-ए-नियाजिया पर होने वाला ऐतिहासिक जश्ने चिरागा 22-23 नवंबर को मनाया जाएगा। इस संबंध में शनिवार शाम खानकाह के प्रबंधक शाह मोहम्मद सिब्तैन उर्फ शब्बू मियां नियाजी के नेतृत्व में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान शब्बू मियां ने बताया कि जश्ने चिरागा में शिरकत करने के लिए फनकार, बुद्धिजीवी और …

बरेली, अमृत विचार। खानकाह-ए-नियाजिया पर होने वाला ऐतिहासिक जश्ने चिरागा 22-23 नवंबर को मनाया जाएगा। इस संबंध में शनिवार शाम खानकाह के प्रबंधक शाह मोहम्मद सिब्तैन उर्फ शब्बू मियां नियाजी के नेतृत्व में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान शब्बू मियां ने बताया कि जश्ने चिरागा में शिरकत करने के लिए फनकार, बुद्धिजीवी और अकीदतमंद खानकाह में आने शुरू हो गये हैं। यह जश्न बीते 300 वर्षों से मनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि शहर के बीचों-बीच ख्वाजा कुतुब की तंग गलियों में मौजूद खानकाह मोहब्बत और इंसानियत के पैगाम को दुनिया तक ले जाने का काम कर रही है। इस सूफी आस्ताने से हमेशा भाईचारे, वतन परस्ती का संदेश दिया गया, जिसकी खुशबू बिना किसी भेदभाव के हर किसी तक पहुंचती है। इस पाकीजा रस्म का बेताबी से लोगों को इंतजार रहता है।

अकीदतमंद मन्नत का चिराग उठाकर रोशन करते हैं और फैजयाब होते हैं। मान्यता है कि इस जश्ने चिरागा में मांगी गई हर जायज मुराद पूरी होती है। खानकाह के बुजुर्गों को सभी सिलसिलों के बुजुर्गों की दुआएं हासिल हैं। यही वजह कि यहां सभी सिलसिलों के अकीदतमंदों का संगम दिखाई देता है। शब्बू मियां ने बताया कि इस पाकीजा रस्म को उर्स-ए-महबूबी भी कहते हैं।

सोने-चांदी के चिराग किए जाएंगे रौशन
22 नवम्बर को नियाजिया खानदान के साहबजादे आदि कदीमी सोने-चांदी के चिराग रोशन करेंगे। इस दिन हवेली में भी चिरागा होगा। खुसूसी रस्म 23 नवम्बर को आगे बढ़ाया जायेगा। मगरिब के बाद पहला चिराग खानकाह के सज्जादानशीन हजरत शाह मोहम्मद हाजी मेहंदी मियां अकीदतमंद को देकर जश्न का आगाज करेंगे। उसके बाद मन्नत और मुरादों के चिराग पर अपनी जायज मांग रखकर आम लोग चिराग रौशन करेंगे। असर और मगरिब के बीच महबूब-ए-सुब्हानी व महबूब-ए-इलाही के कुल की रस्म पूरी की जायेगी। रात में महफिल-ए-समां का आगाज होगा।

महिलाओं के लिए किए गये खास इंतजाम
जश्न-ए-चिरागा में महिलाओं के लिए खास इंतजाम किया गया है। 22 नवंबर को सिर्फ महिलाओं के लिए चिरागा का कार्यक्रम रखा गया है। शब्बू मियां ने बताया कि कोरोना काल के बाद हालात बेहतरी की तरफ बढ़ रहे हैं, इसलिए इंतजाम बड़े स्तर पर किए गए हैं। बाहर से आने वाले अकीदतमंदों को दिक्कत न हो, इसका भी ख्याल रखा गया है।

ताजा समाचार

कानपुर में शादी से 14 दिन पहले पेड़ से लटका मिला वीडियो जर्नलिस्ट का शव; परिजन बोले- हत्या कर लटकाया गया...
पुल ढहने की घटना: सुप्रीम कोर्ट ने कहा-अधिकारी निलंबित किये गए, बाद में वापस बुला लिये गए 
नवजात शिशु को सऊदी अरब में बेंचने की थी तैयारी : पुलिस के हत्थे चढ़े बिहार के दम्पत्ति, जुर्म कबूला, मां के सुपुर्द किया गया नवजात शिशु   
लखीमपुर खीरी: शर्मनाक! नवरात्रि में मंदिर की देवी की पूजा...घर आई देवी को बिलखता छोड़ा
बाराबंकी : गोदाम से चोरी की घटना खुली, चार शातिर गिरफ्तार
हमीरपुर में संदिग्ध हालात में नवविवाहिता का शव फंदे पर लटका मिला; ग्रामीणों में चर्चा- पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला