रायबरेलीः चोरों ने घर के पीछे का दरवाजा खोलकर तीन बक्शे, नकदी व जेवर किए पार

रायबरेली। ठंड बढ़ने के साथ ही चोरी की घटनाएं भी शुरू हो गई है। चोरों ने बीती लालगंज कोतवाली क्षेत्र के तनगाभीट मजरे जगतपुर भिचकौरा गांव में एक घर को निशाना बनाया। घर के पीछे का दरवाजा खोलकर नकदी और जेवर के बक्शे उठा लिए। इसके बाद खेत में बक्शों का ताला तोड़कर नकदी और …
रायबरेली। ठंड बढ़ने के साथ ही चोरी की घटनाएं भी शुरू हो गई है। चोरों ने बीती लालगंज कोतवाली क्षेत्र के तनगाभीट मजरे जगतपुर भिचकौरा गांव में एक घर को निशाना बनाया। घर के पीछे का दरवाजा खोलकर नकदी और जेवर के बक्शे उठा लिए। इसके बाद खेत में बक्शों का ताला तोड़कर नकदी और जेवर पार कर दिए। सुबह ग्रामीणों के साथ खेत पर पहुंचे परिजनों को खुले बक्शे मिले। जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई लेकिन दो सिपाहियों ने जांच की और चलते बने।
तनगाभीट मजरे जगतपुर भिचकौरा गांव निवासी रामस्वरूप ने बताया कि बीती रात घर के लोग बाहरी हिस्से में सो रहे थे। रात में चोरों ने पीछे का दरवाजा खोल कर कमरे में रखे 3 बख्शे गायब कर दिए और गांव के बाहर खेतों में ले जाकर उनमें रखे सोने चांदी के आभूषण व नगदी चोरी कर ली। करीब पांच हजार की नकदी और दो लाख के जेवर चोरी किए गए हैं।
यह भी पढ़ें:-छत्तीसगढ़ में किसानों की हत्या के बारे में भी प्रियंका कुछ बोलें: सिद्धार्थ नाथ
सूचना जब पुलिस को दी गई को कोतवाल या किसी जिम्मेदार दरोगा की जगह क्षेत्र में तैनात 2 सिपाही पहुंचे और घटना की जानकारी लेते रहे। पुलिस की इस हीला हवाली को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। मामले को कोतवाल इंद्रपाल सिंह का कहना है मामले की जानकारी है। सिपाहियों को भेजा गया था। तहरीर मिलने पर कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें:-सीतापुर: कृषि कानून वापस हुआ, पर किसानों के हित की नीति व नियति नहीं है: दिनेश शर्मा