औरैया में जमीन के टुकड़े के लिये कर दी भाई की हत्या

औरैया में जमीन के टुकड़े के लिये कर दी भाई की हत्या

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के अजीतमल क्षेत्र में जमीनी विवाद में एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से अपने छोटे भाई की हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि अजीतमल की चौकी ऊंचा क्षेत्र के गांव गणेश पुर्वा निवासी रामदत्त की मृत्यु के पश्चात उनके दो पुत्रों जय प्रकाश व सत्य प्रकाश …

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के अजीतमल क्षेत्र में जमीनी विवाद में एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से अपने छोटे भाई की हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि अजीतमल की चौकी ऊंचा क्षेत्र के गांव गणेश पुर्वा निवासी रामदत्त की मृत्यु के पश्चात उनके दो पुत्रों जय प्रकाश व सत्य प्रकाश की बीच जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था।

यह भी पढ़ें:-आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के लिए हसन अली को लगाई फटकार, बांग्लादेश पर धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना

इसके चलते बीती रात्रि बड़ा भाई जय प्रकाश अपने तीन साथियों के साथ कुल्हाड़ी लेकर छोटे भाई सत्य प्रकाश के घर में घुस आया और कुल्हाड़ी से कई प्रहार कर सत्य प्रकाश की हत्या कर दी। इस घटना की चश्मदीद बहन मंजू ने आज सुबह सूचना पुलिस को दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने बताया कि पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जय प्रकाश की तलाश में पुलिस को लगा दिया गया है।

अराजक तत्वों ने खोला फायर वाटर टैंक

शनिवार को जिला अस्पताल परिसर में लगे फायर वाटर टैंक को अराजक तत्वों ने खोल दिया और इसकी भनक अस्पताल प्रशासन को नहुं लग सकी। देखते ही देखते हजारों लीटर पानी अस्पताल के विभिन्न वार्डों में भर गया। करीब एक घंटे बाद जब मामले की जानकारी हुई तो फायर टैंक को बंद किया गया। मामले में सीएमएस अनदेखी की जगह इसे मामूली बात बता रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:-रायबरेलीः अराजक तत्वों ने खोला फायर वाटर टैंक, जिला अस्पताल में भरा पानी