बरेली: बीडीए कॉलोनी के लोगों के लिए मुसीबत बना नाला निर्माण

बरेली: बीडीए कॉलोनी के लोगों के लिए मुसीबत बना नाला निर्माण

बरेली, अमृत विचार। करगैना में बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की आवासीय कॉलोनी में इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन यहां बदइंतजामी के चलते आवंटियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। कॉलोनी के अंदर गंदे पानी को निकाले बगैर ही नाले का निर्माण शुरू करा दिया है। इससे सड़क पर नालों का पानी भर …

बरेली, अमृत विचार। करगैना में बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की आवासीय कॉलोनी में इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन यहां बदइंतजामी के चलते आवंटियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। कॉलोनी के अंदर गंदे पानी को निकाले बगैर ही नाले का निर्माण शुरू करा दिया है। इससे सड़क पर नालों का पानी भर जाने से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है लेकिन कार्य कराने वाली संस्था लोगों की दिक्कत पर कोई ध्यान नहीं दे रही है।

रामगंगानगर के बाद बीडीए की यह दूसरी बड़ी आवासीय कॉलोनी का कायाकल्प कराने की कोशिश की जा रही है, जो वर्षों से बेहाल पड़ी थी। इससे यहां नए आवंटी भी नहीं आ रहे हैं। इसलिए बीडीए ने यहां करीब 10 करोड़ का टेंडर देकर विकास कार्य शुरू कराए हैं। इसी क्रम में यहां नालों आदि का निर्माण कराया जा रहा है लेकिन अव्यवस्थित तरीके से काम होने से लोग परेशान हैं।

हालत यह है कि नाले के निर्माण से पहले पानी को पंप लगाकर निकाला नहीं गया। ऐसे ही नाले की खुदाई शुरू होने से गंदा पानी सड़क पर भर गया है। इससे आसपास रहने वाले कॉलोनी के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। उनका कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

कॉलोनी के लोगों से बातचीत-

नाले के निर्माण से पहले उसका पानी पंप लगाकर बाहर निकाल देना चाहिए था, ताकि निर्माण कार्य के समय यह बड़ी समस्या नहीं बनती। इससे लोग परेशान हैं। -ऋषि रंजन सिंह

अव्यवस्थित काम आवंटियों के लिए परेशानी बना हुआ है। नाले का पानी घरों के बाहर भरा होने के चलते कॉलोनी के लोग दिक्कत झेलनी पड़ रही है। -विजय बहादुर पाल

घरों के आगे निर्माणाधीन नाले के पास पानी भरा होने से बाहर निकलना दूभर हो गया है। इससे आने-जाने के दौरान लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। -अंकित सक्सेना

इस समय संक्रामक बीमारियों का वैसे ही प्रकोप है। कॉलोनी में गंदा पानी भरा रहने से लोगों को मलेरिया का खतरा बढ़ गया है। – रंजीत सिंह राघव

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री