बाराबंकी: सामूहिक विवाह समारोह में 21 जोड़ों ने थामा एक दूसरे का हाथ

बाराबंकी। समाज में निर्धन, असहाय गरीबो की पुत्रियों के विवाह का बीड़ा उठाने वाले कश्यप समाज पिछड़ा एकीकरण मंच ने तीसरा सामूहिक विवाह समारोह किया, जिसमें 21 जोड़ो को दाम्पत्य सूत्र में बांधा गया। कश्यप समाज पिछड़ा एकीकरण मंच के संस्थापक व अध्यक्ष राजेश कश्यप ने निर्धन और गरीब परिवारों की कन्याओं को सुखी दाम्पत्य …
बाराबंकी। समाज में निर्धन, असहाय गरीबो की पुत्रियों के विवाह का बीड़ा उठाने वाले कश्यप समाज पिछड़ा एकीकरण मंच ने तीसरा सामूहिक विवाह समारोह किया, जिसमें 21 जोड़ो को दाम्पत्य सूत्र में बांधा गया। कश्यप समाज पिछड़ा एकीकरण मंच के संस्थापक व अध्यक्ष राजेश कश्यप ने निर्धन और गरीब परिवारों की कन्याओं को सुखी दाम्पत्य जीवन देने के लिये जो बीड़ा उठाया था, वह साकार हो रहा है।
अपनी महीनो की तैयारी के बाद देव दीपावली पर्व के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज के ऑडिटोरियम आयोजित सर्वसमाज सामूहिक विवाह समारोह में 21 जोड़ो को दाम्पत्य सूत्र में बांधा। सभी जोड़ो को विदाई के साथ गृहस्थी के लिये अलमारी, चूल्हा आदि गृह उपयोगी वस्तुएँ भी भेंट स्वरूप देकर उन्हें सुखी जीवन आशीर्वाद दिया।
ऑडिटोरियम में सजे 21 मंडपो के बीच विधि-विधान से सात फेरो के साथ जोड़ो ने सुख-दुख में साथ जीने मरने के एक दूसरे को वचन दिये। इस दौरान इस कार्य में सहयोग प्रदान करने वाले समाजसेवी रवि शुक्ला, अतुल दिवाकर, रखी सिंह, अनुपम बाथम, संतोष कश्यप, रंजीत लाला, यूएनएस डायरेक्टर विष्णु तिवारी, राकेश वर्मा, शेखर दिवाकर, मंजू देवी, अनीता देवी और निष्ठा शर्मा आदि का अभूतपूर्व योगदान रहा।
कार्तिक पूर्णिमा पर कोटवाधाम में उमड़ा आस्था का जनसैलाब
दो वर्ष बाद लगे कोटवाधाम कार्तिक पूर्णिमा का पांच दिवसीय मेले के पहले दिन भारी संख्या में भक्तों का जनसैलाब आने से कोटवाधाम गुलजार दिखाई पड़ा। कोटवाधाम चौराहे से लेकर मंदिर परिसर तक बाबा के जयघोष के साथ पूरा परिसर भक्तिमय दिखाई दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:-बाराबंकी: कार्तिक पूर्णिमा पर कोटवाधाम में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, मेला हुआ गुलजार