हरदोई: सड़क हादसे में बाल-बाल बचे भाजपा विधायक माधवेंद्र सिंह

हरदोई: सड़क हादसे में बाल-बाल बचे भाजपा विधायक माधवेंद्र सिंह

हरदोई। साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में भाजपा विधायक माधवेंद्र सिंह रानू की गाड़ी सड़क किनारे खड़े विद्युत पोल से टकरा गई। वाहन के एयर बैग खुल जाने से विधायक बाल-बाल बच गये, हालांकि ड्राइवर को मामूली चोटें आई। गुरुवार की दोपहर भाजपा विधायक अपने क्षेत्र को जा रहे थे तभी ग्राम लोनार के …

हरदोई। साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में भाजपा विधायक माधवेंद्र सिंह रानू की गाड़ी सड़क किनारे खड़े विद्युत पोल से टकरा गई। वाहन के एयर बैग खुल जाने से विधायक बाल-बाल बच गये, हालांकि ड्राइवर को मामूली चोटें आई। गुरुवार की दोपहर भाजपा विधायक अपने क्षेत्र को जा रहे थे तभी ग्राम लोनार के पास बाइकसवार को बचाने के प्रयास में उनकी गाड़ी पोल से टकर गई।

गाड़ी के एयर बैग खुलने से विधायकबाल बाल बचे गए। हालांकि ड्राइवर को कुछ मामूली चोटें आई हैं। हादसे की खबर सुनकर विधायक के तमाम शुभचिंतकों ने उनके आवास पर पहुंचकर विधायक की कुशल क्षेम पूछी। बताते चलें शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा स्नान होने के कारण लगभग सभी मार्गो पर वाहनों की आवाजाही बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें:- साल का आखिरी चंद्र ग्रहण का खूबसूरत नजारा, जानें किन जातकों के लिए है शुभ और किन्हें रहना है सावधान

जिले में कई स्थानों पर दर्जनों मार्ग दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। कई घटनाओं में लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घरों को भेज दिया गया है। वहीं कार्तिक पूर्णिमा स्नान के चलते गुरुवार को ही श्रद्धालुओं का आना-जाना विभिन्न मार्गो पर तेज हो गया था श्रद्धालुओं की आवाजाही का यह सिलसिला शुक्रवार को भी जारी है।

यह भी पढ़ें:-हल्द्वानी: एनएच 109 पर अधिग्रहण का ‘ग्रहण’, रुद्रपुर से लेकर काठगोदाम तक हालात बद से बदतर

हरदोई में ‘कौमा एकता सप्ताह’ को लेकर की गई बैठक

जिले के कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में 19 से 25 नवंबर के बीच मनाये जाने वाले ‘कौमा एकता सप्ताह’ के पहले दिन शुक्रवार को राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी वन्दना त्रिवेदी ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी गई।

ताजा समाचार

डालर के मुकाबले रुपए की गिरती कीमत पर बोलीं प्रियंका गांधी- देश की जनता को जवाब दें प्रधानमंत्री
बदायूं: सड़क पार कर रहे दंपती को पार्सल ले जा रहे ट्रक ने मारी टक्कर, महिला की मौत
Kanpur: एसजीएसटी के उच्चाधिकारियों का सचल दल पर भरोसा हुआ कम, फैक्ट्रियों में लगे कैमरे, सीधे दफ्तर से होगी निगरानी
असम खनन त्रासदी: कोयला खदान में फंसे तीन और श्रमिकों के शव बरामद, जानें कैसे हुआ हादसा
बहराइच: कृषि विभाग की कार्रवाई से खाद विक्रेताओं में हड़कंप, टीम को देख भागा संचालक, लाइसेंस निलंबित
बरेली: अवैध मेडिकल स्टोर पर छापे से हड़कंप, ड्रग विभाग ने 50 हजार की दवाओं को किया सीज