समाजसेवी ने डिप्टी स्पीकर से की हरदोई को मंडल का दर्जा दिलाने की मांग

समाजसेवी ने डिप्टी स्पीकर से की हरदोई को मंडल का दर्जा दिलाने की मांग

हरदोई। विधानसभा के डिप्टी स्पीकर सदर विधायक नितिन अग्रवाल से जिले को मंडल का दर्जा दिलाए जाने की मांग पूर्व डीजीसी व समाजसेवी अविनाश चंद्र गुप्ता ने की है। दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि हरदोई जिला आठ जिलों की सीमाओं से जुड़ता है। इनमें कानपुर लखनऊ उन्नाव सीतापुर लखीमपुर शाहजहांपुर फर्रुखाबाद कन्नौज शामिल …

हरदोई। विधानसभा के डिप्टी स्पीकर सदर विधायक नितिन अग्रवाल से जिले को मंडल का दर्जा दिलाए जाने की मांग पूर्व डीजीसी व समाजसेवी अविनाश चंद्र गुप्ता ने की है। दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि हरदोई जिला आठ जिलों की सीमाओं से जुड़ता है। इनमें कानपुर लखनऊ उन्नाव सीतापुर लखीमपुर शाहजहांपुर फर्रुखाबाद कन्नौज शामिल है। इसके साथ ही यहां पांच तहसीलें भी हैं।

समाजसेवी ने कहा कि यदि जनपद लखीमपुर सीतापुर आदि को जोड़कर हरदोई जिले को मंडल का दर्जा दिया गया तो उस सूरत में जनपद का सर्वांगीण विकास होगा और यहां के विकास के साथ व्यापार को भी काफी लाभ होगा। कहा कि जिले में कई ऐतिहासिक व पौराणिक स्थल स्थित है। खास बात यह है की जिले का कसवा मल्लावा पूर्व में जिला मुख्यालय भी रहा है।

इसके साथ ही अन्य कई उपलब्धियों से भी हरदोई जिला भरा हुआ है और पूरे प्रदेश में विशेष पहचान रखता है। क्योंकि प्रदेश का ह्रदय होने के कारण इसकी विशेष अहमियत भी है। इसलिए इस जिले को मंडल बढ़ाया जाना जिले के सर्वांगीण विकास के लिए काफी बेहतर होगा।

गंगा स्नान कर लौट रहे चाचा-भतीजे की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत

गंगा स्नान कर घर वापस जा रहे है, श्रद्धालुओं की बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें चाचा-भतीजे की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। बघौली थाना क्षेत्र के लखनऊ हरदोई राजमार्ग पर शुक्रवार की सुबह धतनखेड़ा गांव के निकट टक्कर मार दी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:-हरदोई: गंगा स्नान कर लौट रहे चाचा-भतीजे की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत

ताजा समाचार

Bihar Sports University: बिहार के पहले खेल विश्वविद्यालय को यूजीसी ने मान्यता दी, शुरू होंगे ये पाठ्यक्रम
डालर के मुकाबले रुपए की गिरती कीमत पर बोलीं प्रियंका गांधी- देश की जनता को जवाब दें प्रधानमंत्री
बदायूं: सड़क पार कर रहे दंपती को पार्सल ले जा रहे ट्रक ने मारी टक्कर, महिला की मौत
Kanpur: एसजीएसटी के उच्चाधिकारियों का सचल दल पर भरोसा हुआ कम, फैक्ट्रियों में लगे कैमरे, सीधे दफ्तर से होगी निगरानी
असम खनन त्रासदी: कोयला खदान में फंसे तीन और श्रमिकों के शव बरामद, जानें कैसे हुआ हादसा
बहराइच: कृषि विभाग की कार्रवाई से खाद विक्रेताओं में हड़कंप, टीम को देख भागा संचालक, लाइसेंस निलंबित