वारंट के बावजूद हरदोई में सपना चौधरी ने लगाए ठुमके

हरदोई। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने गुरुवार की रात कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर लगने वाले मेले में जमकर ठुमके लगाएं। सपना का कार्यक्रम देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे। कार्तिक स्नान की पूर्व संध्या पर मल्लावा थाने के बेरिया घाट पर सपना चौधरी के नृत्य कार्यक्रम …

हरदोई। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने गुरुवार की रात कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर लगने वाले मेले में जमकर ठुमके लगाएं। सपना का कार्यक्रम देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे। कार्तिक स्नान की पूर्व संध्या पर मल्लावा थाने के बेरिया घाट पर सपना चौधरी के नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

उधर, उनके खिलाफ एक मामले में वारंट जारी हो गया है। वारंट जारी होने के बाद यह चर्चा थी कि शायद वह अब वेरियाघाट के कार्यक्रम में भाग नहीं ले पाएंगी। शुक्रवार शाम से ही हजारों लोगों की भीड़ कार्यक्रम स्थल पर लगने लगी थी।

पढ़ें: पीएम मोदी के तीन कृषि कानून वापस लेने के ऐलान के बाद विपक्ष में मचा घमासान, जानें

इसके बाद वारंट के बावजूद देर शाम कार्यक्रम स्थल पर पहुंची हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने जमकर ठुमके लगाए। यहां हजारों की भीड़ ने पूरी रात उनके नृत्य कार्यक्रम का जमकर आनंद लिया। बेरिया घाट पर लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले में सपना चौधरी के डांस की वजह से हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिले की पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

युवाओं का जोश सपना को देखने के लिए उमड रहा था। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में हजारों लोगों ने सपना के नृत्य का आनंद लिया। खास बात यह रही कि उनकी वारंट जारी हो गया है। जिसमें उन्हें तत्काल गिरफ्तार करने के आदेश हैं । लेकिन कार्यक्रम स्थल पर गिरफ्तारी करने की बजाय दर्जनों पुलिसकर्मी व अधिकारी उनके कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए थे।