बरेली: हर माह पढ़ाया जाएगा साइबर जागरुकता का पाठ

बरेली, अमृत विचार। साइबर अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है। युवा इसका अधिक शिकार होते हैं, क्योंकि वह सोशल साइट्स पर अधिक समय बिताते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन ट्रांजेक्शन भी युवा करते हैं। युवाओं को साइबर अपराध से बचाने के लिए अब विश्वविद्यालय, महाविद्यालयों व अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों में साइबर जागरुकता सप्ताह मनाया जाएगा। …
बरेली, अमृत विचार। साइबर अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है। युवा इसका अधिक शिकार होते हैं, क्योंकि वह सोशल साइट्स पर अधिक समय बिताते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन ट्रांजेक्शन भी युवा करते हैं। युवाओं को साइबर अपराध से बचाने के लिए अब विश्वविद्यालय, महाविद्यालयों व अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों में साइबर जागरुकता सप्ताह मनाया जाएगा। जागरुकता सप्ताह प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक मनाया जाएगा।
गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के तहत यूसीसी ने सभी विश्वविद्यालय के कुलपतियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। सहायक निदेशक उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश ने सभी विश्वविद्यालय के कुलसचिव, क्षेत्रीय उच्च शिक्षाधिकारी व महाविद्यालयों के प्राचार्यों को जागरुकता सप्ताह के तहत प्रतियोगिता आयोजित कराने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत उच्च शिक्षण संस्थानों में वर्कशॉप, सेमिनार, पोस्टर प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता और लघु कथाओं का आयोजन किया जाएगा।
इसकी रिपोर्ट भी शासन को भेजी जाएगी ताकि वार्षिक रिपोर्ट तैयार की जा सके। इस दौरान छात्र-छात्राओं को गृह मंत्रालय के नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के बारे में बताया जाएगा। इसके अलावा उन्हें वायरस अटैक, साइबर ठगी, फिशिंग, पासवर्ड के इस्तेमाल, डेबिट व क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल व अन्य के प्रति भी जागरूक किया जाएगा।