बरेली: संविदा कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से बिजली व्यवस्था धवस्त

बरेली, अमृत विचार। जिले में शहर से लेकर देहात तक के उपकेंद्रों पर तैनात करीब एक हजार बिजली संविदा कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से जिले भर में बिजली का संकट गहरा गया है। पहले से ही जर्जर चल रही बिजली आपूर्ति व्यवस्था संविदाकर्मियों की हड़ताल से और भी बदहाल हो गई है। गुरुवार को …
बरेली, अमृत विचार। जिले में शहर से लेकर देहात तक के उपकेंद्रों पर तैनात करीब एक हजार बिजली संविदा कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से जिले भर में बिजली का संकट गहरा गया है। पहले से ही जर्जर चल रही बिजली आपूर्ति व्यवस्था संविदाकर्मियों की हड़ताल से और भी बदहाल हो गई है। गुरुवार को भी संविदा कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्य अभियंता कार्यालय में नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले मुख्य अभियंता कार्यालय प्रांगण में संविदाकर्मियों ने ओरियन सिक्योरिटी कंपनी द्वारा कर्मियों की बुनियादी मांग पूरी न करने समेत आठ सूत्रीय मागों को लेकर प्रदर्शन किया। संविदा कर्मचारियों ने मुख्य अभियंता कार्यालय प्रांगण के बाहर दिनभर प्रदर्शन किया। सभी सब स्टेशन से संविदाकर्मी प्रदर्शन में पहुंचे तो इलाकों में होने वाले फाल्ट दुरुस्त करने में घंटों समय लगा।
संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रिंकू श्रीवास्तव ने बताया कि मांगें पूरी न होने तक कर्मचारियों की हड़ताल जारी रहेगी। उन्होने बताया कि मुख्य अभियंता को पता लगा कि संविदा कर्मचारी हड़ताल करेंगे तो वह सुबह अपना कार्यालय छोड़कर भाग गए। जिलाध्यक्ष रिंकू श्रीवास्तव, रूम सिंह गुज्जर, दयाशंकर समेत सैकड़ों कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया और अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर चले गए। संविदा कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से फाल्ट को ठीक करने में दिक्कत हो रही है।