बरेली: हॉटमिक्स रोड पहले बिछा दी, अब बना रहे डिवाइडर

बरेली, अमृत विचार। स्टेडियम रोड पर नाला निर्माण और डिवाइडर का काम अभी बाकी है और उससे पहले डामर रोड बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है। जबकि इंजीनियरों का कहना है कि सबसे पहले निर्माण संबंधी काम पूरे होने के बाद रोड के लिए हॉटमिक्स की लेयर बिछाई जानी चाहिए। बाद में निर्माण …
बरेली, अमृत विचार। स्टेडियम रोड पर नाला निर्माण और डिवाइडर का काम अभी बाकी है और उससे पहले डामर रोड बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है। जबकि इंजीनियरों का कहना है कि सबसे पहले निर्माण संबंधी काम पूरे होने के बाद रोड के लिए हॉटमिक्स की लेयर बिछाई जानी चाहिए। बाद में निर्माण होने से रोड खराब होने का डर रहता है।
15वें वित्त आयोग से नगर निगम प्रशासन ईंट पजाया से स्टेडियम रोड और उसके आगे डेलापीर तक रोड के चौड़ीकरण व हॉटमिक्स का काम करा रहा है। कुछ समय पहले चौड़ीकरण के लिए रोड के दोनों साइड में खुदाई करने के साथ नाले का निर्माण भी कराया गया। संजयनगर चौराहे से मॉडल टाउन की ओर कुछ हिस्से में नाला बना भी दिया गया है लेकिन बाकी का हिस्सा ऐसे ही छोड़ दिया गया है। इसके अलावा डिवाइडर का काम भी नहीं कराया गया है।
हालांकि ईंट पजाया की ओर डिवाइडर के कुछ हिस्से से निर्माण बुधवार से प्रारंभ कर दिया गया है। जबकि लोगों का कहना है कि नाला निर्माण और डिवाइडर के काम के बाद हॉटमिक्स रोड की नई लेयर बिछाई जानी चाहिए। जबकि निर्माण के काम बाद में होने से नई बिछी हॉटमिक्स रोड के फिर से खराब होने की संभावना बनी हुई है।