अयोध्या: गन्ने के खेत में झुलसकर अधेड़ व उसकी चार बकरियों की हुई मौत
अमानीगंज (अयोध्या)। जिले में बुधवार को घर से बकरी चराने गए अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में गन्ने के खेत में जलकर मौत हो गई। इस दौरान उसकी चार बकरियां भी आग की भेंट चढ़ गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बता दें कि खंडासा थाना क्षेत्र …
अमानीगंज (अयोध्या)। जिले में बुधवार को घर से बकरी चराने गए अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में गन्ने के खेत में जलकर मौत हो गई। इस दौरान उसकी चार बकरियां भी आग की भेंट चढ़ गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बता दें कि खंडासा थाना क्षेत्र के रायपट्टी निवासी मुरली कोरी 59 वर्ष गांव के पूरब टोला में रहता था।
बुधवार सुबह 10 बजे वह बकरी चराने के लिए विवेक सिंह के बाग में गया था। दोपहर डेढ़ बजे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विष्णु कुमार सिंह को मुरली की बेटी ने बताया कि उसके पिता की गन्ने के खेत में आग में झुलसकर मौत हो गई है। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची खंडासा पुलिस ने मुरली के शव को गन्ने के खेत से बाहर निकलवाते हुए पंचनामा करवा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के घर में उसकी पत्नी और बेटी है।
पढ़ें: रायबरेली: महिला उत्पीड़न की जनसुनवाई को लेकर हुई समीक्षा बैठक
मृतक मुरली गन्ने के खेत के बीच में कैसे पहुंचा, इस बात का जवाब किसी के पास नहीं है। उसकी बकरियां भी गन्ने के खेत के बीचों-बीच मरी पड़ी थीं, जबकि राय पट्टी निवासी विवेक सिंह के गन्ने के प्लाट में लगभग 3 बीघा गन्ना जलकर राख हो गया है। वहीं, गन्ने के खेत के बीच में आग कैसे लगी और मुरली वहां कैसे पहुंचा। यह बात किसी के गले से नीचे नहीं उतर रही है। थानाध्यक्ष खंडासा नीरज सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
चार दिन में चार की मौत से ग्रामीण परेशान
राय पट्टी गांव में 4 दिन में चार लोगों की मौत हो जाने से ग्रामीण परेशान हैं। रविवार को सांड के हमले से एक अधेड़ की मौत हो गई थी। उसके दूसरे दिन तीर्थ यात्रा पर गए एक अधेड़ ने रास्ते में दम तोड़ दिया। उसके अगले दिन शादी की तैयारियां कर रहे परिवार के 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई और बुधवार को गन्ने के खेत में मुरली की मौत हो गई।