पीलीभीत: खंभे से टकराई बाइक, एक की मौत

पीलीभीत: खंभे से टकराई बाइक, एक की मौत

दियोरियाकलां, अमृत विचार। अनियंत्रित होने के बाद बाइक खंभे से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल काे इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपरिया संजरपुर के निवासी 30 वर्षीय राजकुमार उर्फ बंटू …

दियोरियाकलां, अमृत विचार। अनियंत्रित होने के बाद बाइक खंभे से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल काे इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपरिया संजरपुर के निवासी 30 वर्षीय राजकुमार उर्फ बंटू और 35 वर्षीय हरीश कुमार बाइक से दियोरियाकलां जा रहे थे। इस बीच रास्ते में बलदेवपुर के पास पहुंचते ही बाइक अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई। हादसे में दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। राहगीरों से सूचना मिलने पर यूपी 112 पुलिस मौके पर पहुंची।

घायलों को एंबुलेंस से बीसलपुर सीएचसी भिजवाया गया।प्राथमिक इलाज के बाद दोनों जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उसके बाद इलाज के दौरान घायल राजकुमार की मौत हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। उसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई की। इस मामले में किसी तरह की तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है।