बरेली: सुरक्षा गार्ड की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत

सीबीगंज, अमृत विचार। बिहारीपुर में झगड़े की मठिया के पास रहने वाले 43 वर्षीय संजय कुमार सीबीगंज थाने के सामने एक निर्माणाधीन होटल में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते थे। बीते शुक्रवार को वह देर शाम ड्यूटी खत्म कर घर जा रहे थे। इसी दौरान निर्माणाधीन होटल से कुछ ही दूरी पर तेज रफ्तार वाहन …
सीबीगंज, अमृत विचार। बिहारीपुर में झगड़े की मठिया के पास रहने वाले 43 वर्षीय संजय कुमार सीबीगंज थाने के सामने एक निर्माणाधीन होटल में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते थे। बीते शुक्रवार को वह देर शाम ड्यूटी खत्म कर घर जा रहे थे।
इसी दौरान निर्माणाधीन होटल से कुछ ही दूरी पर तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस ने उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान रविवार को उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गार्ड की मौत के बाद पत्नी पुष्पा देवी, पुत्री कुमकुम व रूही का रो-रो कर बुरा हाल है।