रायबरेलीः सशस्त्र बदमाशों ने लूट के इरादे से किराना दुकानदार को किया लहूलुहान

रायबरेलीः सशस्त्र बदमाशों ने लूट के इरादे से किराना दुकानदार को किया लहूलुहान

रायबरेली। रेलवे क्रॉसिंग के निकट किराने की दुकान पर रविवार की देर शाम सशस्त्र बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाशों ने दुकान में घुसकर लूट का प्रयास किया। कामयाब ना होने पर दुकानदार को तमंचे के बट से पीट कर लहूलुहान कर दिया। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को सीएचसी ले गए। वहीं सूचना पर …

रायबरेली। रेलवे क्रॉसिंग के निकट किराने की दुकान पर रविवार की देर शाम सशस्त्र बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाशों ने दुकान में घुसकर लूट का प्रयास किया। कामयाब ना होने पर दुकानदार को तमंचे के बट से पीट कर लहूलुहान कर दिया। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को सीएचसी ले गए। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।

बहेरवा गांव निवासी अंकित गुप्ता लखनऊ प्रयाग राज मार्ग पर कस्बा के रेलवे क्रॉसिंग के पास किराए के मकान में किराना की दुकान चलाता है। रविवार की देर शाम बाइक सवार ससस्त्र तीन बदमाश उसके पास आए। और प्रतिष्ठान में जाकर पहले सिगरेट लिया, फिर गुटखा लेने के बाद लूट का प्रयास करने लगे। दुकान स्वामी द्वारा विरोध करने पर हाथापाई करने लगे। जिसके बाद उसके सर पर तमंचे के बट से ताबड़तोड़ कई प्रहार कर दिए।

जिससे प्रतिष्ठान स्वामी लहूलुहान हो गया। शोर मचाने पर बदमाश बाइक लेकर सवैया तिराहा की ओर भाग निकले। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को सीएचसी पहुंचाया। जहां उसका उपचार चल रहा है। सीएचसी अधीक्षक डा मनोज शुक्ला ने बताया कि घायल अवस्था में युवक का इलाज चल रहा है। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। प्रार्थना पत्र मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

ताजा समाचार

बरेली में हाईवे यात्रा अब महंगी, टोल पर 5 से 30 रुपये तक का इजाफा
बरेली: मुख्यमंत्री के दौरे के लिए अधिकारियों की तैयारियों में तेजी, सड़क किनारे चल रहे विकास कार्य
LPG का घटा रेट, महंगा हुआ टोल, क्रेडिट कार्ड से लेकर UPI और इनकम टैक्स तक आज से बदल गया सबकुछ, ये हैं 15 बड़े बदलाव
झारखंड: 2 मालगाड़ियां आपस में टकराई, इंजन के उड़े चिथड़े, दो की मौत
मथुरा में बेखौफ खनन माफिया: एसडीएम, खनन अधिकारी और पुलिस टीम को ट्रक से कुचलने की कोशिश, मुकदमा दर्ज
प्रयागराज: एयरफोर्स इंजीनियर हत्‍याकांड का आरोपी गिरफ्तार, लूट की इरादे से सफाईकर्मी के बेटे ने की थी हत्या