बरेली: नहीं बन रही रोड, ठंड बढ़ने पर बंद हो जाएंगे डामर के काम

बरेली: नहीं बन रही रोड, ठंड बढ़ने पर बंद हो जाएंगे डामर के काम

बरेली, अमृत विचार। सीवर लाइन का काम पूरा हुए दो माह से अधिक का समय पूरा हो चुका है। इसके बाद भी अब तक सड़क को ठीक न किए जाने से आए दिन हादसे हो रहे हैं। रोड की सबसे ज्यादा खराब हालत किला रेलवे क्रासिंग से लेकर गढ़ी पुलिस चौकी तक है। यहां रोड …

बरेली, अमृत विचार। सीवर लाइन का काम पूरा हुए दो माह से अधिक का समय पूरा हो चुका है। इसके बाद भी अब तक सड़क को ठीक न किए जाने से आए दिन हादसे हो रहे हैं। रोड की सबसे ज्यादा खराब हालत किला रेलवे क्रासिंग से लेकर गढ़ी पुलिस चौकी तक है। यहां रोड टूटा होने के कारण अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है। अधिकारियों का दावा है कि इस रोड का निर्माण इसी महीने से शुरू हो जाएगा। इसके लिए कार्यदायी संस्था को निर्देशित कर दिया गया है।

इस साल की शुरूआत में इस रोड पर ट्रंक सीवर लाइन बिछाने के लिए खुदाई का काम हुआ था। करीब दो महीने पहले यह काम पूरा हो चुका है। मिट्टी से रोड का पटान भी हो चुका है, लेकिन रोड पर डामरीकरण का काम न होने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। किला रेलवे क्रासिंग से लेकर गढ़ी पुलिस चौकी तक जर्जर सड़क की मरम्मत न होने से हर वक्त हादसे का खतरा बना रहता है। रोड के गड्डो में कीचड़ जमा होने और जलभराव की वजह से राहगीरों को आने-जाने में काफी दिक्कत उठानी पड़ रही है।

उससे भी बड़ी समस्या यह है कि किला पुल के नीचे रेलवे लाइन की साइड वाली सड़क पिछले कई महीनों से बंद पड़ी है। यहां की सड़क का तो बहुत ज़्यादा खराब हाल है। लोगों का कहना है कि दो महीने इंतजार के बाद भी रोड का निर्माण पूरा नहीं कराया जा पा रहा है। जबकि दिसंबर-जनवरी में ठंड बढ़ने से डामर रोड के काम बंद हो जाएंगे। उससे पहले यह कार्य पूरा न हुआ तो जनता को फिर लंबे समय तक इस टूटी सड़क से गुजरने की मजबूरी होगी।