पीलीभीत: हरकतों से बाज नहीं आ रहे पुलिसकर्मी, अब नशे में धुत्त सिपाही ने ठेले पर किया हंगामा

पीलीभीत: हरकतों से बाज नहीं आ रहे पुलिसकर्मी, अब नशे में धुत्त सिपाही ने ठेले पर किया हंगामा

पीलीभीत, अमृत विचार। एसपी दिनेश कुमार पी लगातार थानो पर जाकर अनुशासन का पाठ पढ़ा रहे है। मगर मातहत कोई सीख नहीं ले रहे है। एक तरफ पुलिस सार्वजनिक स्थानों पर जांम छलकाने वालों की तलाश कर रही है। वहीं आये दिन खुद सिपाही शराब पीकर हंगामा कर रहे हैं। एक सिपाही ने अब अंडे …

पीलीभीत, अमृत विचार। एसपी दिनेश कुमार पी लगातार थानो पर जाकर अनुशासन का पाठ पढ़ा रहे है। मगर मातहत कोई सीख नहीं ले रहे है। एक तरफ पुलिस सार्वजनिक स्थानों पर जांम छलकाने वालों की तलाश कर रही है। वहीं आये दिन खुद सिपाही शराब पीकर हंगामा कर रहे हैं। एक सिपाही ने अब अंडे के ठेले पर विवाद कर दिया। थाना पुलिस से लेकर अफसर सभी इसे नज़र अंदाज़ कर गए।

घटना शुक्रवार रात की है। एक दिन पहले ही एक सिपाही ने रोड वेज की बस में हंगामा किया था। इसके बाद पुलिस उसे बचा ले गयी थी। इसे अभी लोग भुला नहीं सके थे कि एक और सिपाही ने पुलिस की फ़ज़ीहत करा दी। सुनगढ़ी क्षेत्र के छतरी चौराहा पर पहुँच कर सिपाही ने अंडे के ठेले पर हंगामा किया। इसके बाद पुलिस की छवि धूमिल हुई। मगर अफसर बचाने में लगे रहे। मामला पुलिस की फ़ज़ीहत कराता रहा।

इंस्पेक्टर सुनगढ़ी टाल गए
इंस्पेक्टर सुनगढ़ी श्रीकांत द्विवेदी से जब मामले में पूछा गया खाकी की करतूत को दबाने में लग गए। कहा कि एक सिपाही बस नशे में हंगामा करने में पहुँच गया था। और कोई खास बात नहीं है।

पीआरओ बन गए पीलीभीत एसपी
एसपी के सीयूजी नम्बर पर काल की गई तो पीआरओ ने फोन रिसीव किया। उनका कहना था कि इसकी जानकारी नहीं मिली है। इंस्पेक्टर या सीओ सिटी से पता किया जा सकता है। एक दिन पहले भी रोडवेज में सिपाही के हंगामे को इसी तरह से टाल दिया गया था। एसपी के सीयूजी नम्बर को आए दिन पीआरओ रिसीव करते हैं। मामला संज्ञान में न होने की बात कहकर टाल दिया जाता है। इसे ल3कर भी चर्चाएं बढ़ गयी है।