जर्मनी में 30 साल से कम आयुवर्ग के लिए फाइजर वैक्सीन ने की सिफारिश

बर्लिन। जर्मनी की वैक्सीन सलाहकार समिति ने देश में 30 साल से कम आयुवर्ग के लोगों के लिए बायोटेक/फाइजर वैक्सीन के डोज दिये जाने की अनुशंसा की है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक जर्मनी की वैक्सीन सलाहकार समिति स्टीको ने अपनी अनुशंसा में कहा है कि बायोटेक/फाइजर की वैक्सीन लेने वाले कम उम्र के लोगों में …
बर्लिन। जर्मनी की वैक्सीन सलाहकार समिति ने देश में 30 साल से कम आयुवर्ग के लोगों के लिए बायोटेक/फाइजर वैक्सीन के डोज दिये जाने की अनुशंसा की है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक जर्मनी की वैक्सीन सलाहकार समिति स्टीको ने अपनी अनुशंसा में कहा है कि बायोटेक/फाइजर की वैक्सीन लेने वाले कम उम्र के लोगों में हृदय की सूजन की शिकायतें इसी आयुवर्ग में माडर्ना वैक्सीन के डोज लेने वालों की तुलना में कम सामने आयी है। समिति ने इस आधार पर 30 साल से कम आयुवर्ग के लोगों के लिए बायोटेक/फाइजर वैक्सीन के डोज दिए जाने की सिफारिश की है। समिति ने यह भी सिफारिश की है कि आयुवर्ग से परे गर्भवती महिलाओं को केवल बायोटेक/फाइजर के टीके लगाये जायें।
यह भी पढ़े-
स्पेसएक्स ने चार यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए किया रवाना