हल्द्वानी: 11 व 12 को बीकॉम, बीएससी तथा बीए प्रथम वर्ष में होंगे प्रवेश

हल्द्वानी, अमृत विचार। राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर (गौलापार) में प्रवेश मंगलवार से शुरू हो गए। पहले दिन गौलापार के लिए नौ विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया। प्रवेश काउंटर पर स्वयं कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार ने विद्यार्थियों के प्रपत्रों की जांच की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं। उन्होंने बताया कि विवि के दिशा निर्देश के अनुसार …
हल्द्वानी, अमृत विचार। राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर (गौलापार) में प्रवेश मंगलवार से शुरू हो गए। पहले दिन गौलापार के लिए नौ विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया। प्रवेश काउंटर पर स्वयं कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार ने विद्यार्थियों के प्रपत्रों की जांच की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं।
उन्होंने बताया कि विवि के दिशा निर्देश के अनुसार विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है। वर्तमान में ऑफ लाइन प्रक्रिया के तहत विद्यार्थी काउंटर पर आवेदन कर रहे हैं। उनके आवेदनों की जांच के बाद उन्हें प्रवेश दिया जाएगा। मंगलवार को पहला दिन था, इसलिए कम बच्चे आए। गुरुवार से विद्यार्थियों की संख्या बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि एमबीपीजी कॉलेज में के प्रवेश प्रभारी डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि मंगलवार को 20 विद्यार्थियों ने विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश लिया।
गुरुवार से एमबीपीजी कॉलेज आने पर सख्ती
एमबीपीजी कॉलेज में बिना काम के आने वाले छात्र-छात्राओं के प्रवेश पर गुरुवार से पूर्ण पाबंदी लग जाएगी। प्राचार्य ने इसके लिए टीम का गठन कर दिया है। टीम के सदस्य कॉलेज के मुख्य गेट पर ही तैनात रहेंगे। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बीडी पंत ने बताया कि छात्रनेताओं की सीट बढ़ाने की मांग को पूरा कर दिया है। इसके लिए एमबीपीजी कॉलेज में राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर (गौलापार) में प्रवेश के लिए अलग काउंटर भी बना दिया है। अब छात्रों को अनावश्यक रूप से नेतागिरी नहीं करने दी जाएगी। गुरूवार से उन्हीं छात्र-छात्राओं को कॉलेज के अंदर घुसने दिया जाएगा जो कि प्रवेश या अन्य किसी शैक्षणिक कार्य से आएंगे। बिना किसी कार्य के आने वाले छात्रों को कॉलेज के गेट पर ही रोक दिया जाएगा। छात्र-छात्राओं को रोकने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। जो कि गेट पर विद्यार्थियों के प्रपत्र देखने के बाद ही प्रवेश करने देंगी।