बरेली: एकमुश्त समाधान योजना के तहत उपभोक्ताओं को भेजे जा रहे नोटिस

बरेली: एकमुश्त समाधान योजना के तहत उपभोक्ताओं को भेजे जा रहे नोटिस

बरेली, अमृत विचार। सरकार ने बिजली बिल चुकाने के लिए उपभोक्ताओं को राहत देने को एकमुश्त समाधान योजना की शुरूआत की है। योजना का लाभ दिलाने के लिए बरेली जोन के करीब 11 लाख बिजली बिल के बकाया उपभोक्ताओं को नोटिस भेजकर योजना में छूट का लाभ लेने की अपील की जा रही है। बिजली …

बरेली, अमृत विचार। सरकार ने बिजली बिल चुकाने के लिए उपभोक्ताओं को राहत देने को एकमुश्त समाधान योजना की शुरूआत की है। योजना का लाभ दिलाने के लिए बरेली जोन के करीब 11 लाख बिजली बिल के बकाया उपभोक्ताओं को नोटिस भेजकर योजना में छूट का लाभ लेने की अपील की जा रही है। बिजली विभाग की तरफ से 21 अक्टूबर से एकमुश्त समाधान योजना शुरू की गई है।

योजना के तहत घरेलू और वाणिज्यिक श्रेणी के साथ ही निजी नलकूप के उपभोक्ताओं को सरचार्ज में छूट दी जा रही है। बिजली बिल में सरचार्ज माफी के लिए एकमुश्त समाधान योजना 30 नवंबर तक चलेगी। योजना के तहत दो किलोवाट तक लोड वाले घरेलू और वाणिज्यिक श्रेणी के उपभोक्ताओं के साथ सभी भार वाले नलकूप उपभोक्ताओं किलोवाट से अधिक लोड वाले उपभोक्ताओं को सरचार्ज में 50 फीसदी छूट दी जाएगी।

योजना में इस बार पंजीकरण की बाध्यता नहीं है। योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता सीधे बिल काउंटर या फिर बिजली निगम के कार्यालय में जाकर छूट का लाभ ले सकते हैं। इसको लेकर शहर से लेकर देहात तक में बिजली विभाग की तरफ से उपभोक्ताओं को जागरुक करने के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं।

मुख्य अभियंता संजय जैन ने बताया कि योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं। बरेली रीजन में करीब 11 लाख लोगों को नोटिस भेजकर उनसे योजना का लाभ लेने की अपील की जा रही है।