अब पीजीआई में भी होगी जीका वायरस की जांच

लखनऊ। अब राजधानी के पीजीआई में भी जीका वायरस की जांच होगी। जांच किट मिलते ही जांच शुरू हो जाएगी। प्रदेश में बढ़ रहे जीका वायरस मरीजों के चलते सरकार ने पीजीआई में जीका वायरस की जांच करने के निर्देश दिए थे। आईसीएमआर और एनबीआरआई से जल्द ही किट मुहैया होने की उम्मीद है। अभी …
लखनऊ। अब राजधानी के पीजीआई में भी जीका वायरस की जांच होगी। जांच किट मिलते ही जांच शुरू हो जाएगी। प्रदेश में बढ़ रहे जीका वायरस मरीजों के चलते सरकार ने पीजीआई में जीका वायरस की जांच करने के निर्देश दिए थे। आईसीएमआर और एनबीआरआई से जल्द ही किट मुहैया होने की उम्मीद है।
अभी तक जीका वायरस की जांच सिर्फ केजीएमयू में हो रही है। पीजीआई के माइक्रोबायोलॉजी की विभागाध्यक्ष डॉ. उज्ज्वला घोषाल का कहना है कि लैब जीका वायरस की जांच करने को तैयार हैं। किट मिलते ही जांच शुरू कर देंगे। जीका वायरस की जांच भी कोरोना की तरह आरटीपीसीआर मशीन से होती है।