हरदोई: सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम ने अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

हरदोई। तहसील शाहाबाद में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने उपस्थित जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान, जनता मिलन व शासन स्तर से प्राप्त समस्त शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा में निष्पक्ष, गुणवत्ता पूर्वक कराना सुनिश्चित करें। धान खरीद के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी …
हरदोई। तहसील शाहाबाद में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने उपस्थित जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान, जनता मिलन व शासन स्तर से प्राप्त समस्त शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा में निष्पक्ष, गुणवत्ता पूर्वक कराना सुनिश्चित करें। धान खरीद के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी शाहाबाद सौरभ दूबे को निर्देश दिये कि धान क्रय केन्द्रों पर जिन लेखपालों को निगरानी के लिए लगाया गया उन्हें तत्काल उनके केंद्रों पर भेजें।
उन्होंने लेखपालों को निर्देश दिये कि अपने धान क्रय केन्द्र पर उपस्थित रहकर प्रत्येक दिन तीन सौ कुन्तल से अधिक धान की खरीद करायें और कम धान खरीद पर केन्द्र प्रभारी के साथ अन्य कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी भी कार्यवाही की जायेगी। सरकारी भूमि एवं चकरोड आदि पर कब्जे की शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से टीम बनाकर गांव का स्थलीय निरीक्षण कर अवैध कब्जे हटवायें और कब्जा करना वालों के खिलाफ भूमाफिया एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करें।
आपसी मकान एवं भूमि आदि की शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसी शिकायतों का निस्तारण आगामी थाना दिवस पर दोनों पक्षों को थाने पर बुलाकर संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्ष, कानूनगो, एवं लेखपाल की उपस्थित में आपसी सुलह समझौते के आधार पर कराया जायेगा और थाना समाधान दिवस पर उपस्थित होने की सूचना बीट सिपाही की तरफ से दोनों पक्षों का उपलब्ध करायी जायेगी।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने गांव में मारपीट एवं झगड़ों के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों पर समस्त थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि गांव के आराजक, असमाजिक एवं अपराधिक तत्वों पर नजर रखें और गरीब व असहाय लोगों को सताने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए जेल भेजें और गांवों में होने वाली हर हरकत की जानकारी बीट सिपाही एवं चौकीदार से प्रतिदिन लें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिला पंचायत राज अधिकारी गिरीश चन्द्र, जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुशील कुमार सिंह, जिला उद्यान अधिकारी सुरेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक शाहाबाद आदि सहित सीओ शाहाबाद शैलेन्द्र प्रताप सिंह, सीडीपीओे तथा थानाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।