संभल: मेले की तैयारियां अधूरी होने पर भड़के डीएम, बोले कार्रवाई को तैयार हो जाएं

अमृत विचार, गजरौला। जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने गंगा मेले की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्य की धीमी प्रगति पर अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्रवाई करने की हिदायत दी। कहा कि अभी कोई भी कार्य पूर्ण होने की स्थिति में नहीं है। जबकि दस नवंबर से मेला शुरु …
अमृत विचार, गजरौला। जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने गंगा मेले की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्य की धीमी प्रगति पर अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्रवाई करने की हिदायत दी। कहा कि अभी कोई भी कार्य पूर्ण होने की स्थिति में नहीं है। जबकि दस नवंबर से मेला शुरु हो जाएगा। अधिक से अधिक मजदूर लगा कर 2 दिन के अंदर कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए अन्यथा की स्थिति मे कार्यवाही के लिये तैयार रहें। कहा की काम दिखना चाहिए।
डीएम ने निर्देश दिए कि महिलाओं के चेंजिंग रूम अधिक से अधिक बनाए जाएं और मेले में गंदगी की स्थित नहीं होनी चाहिए। अधिक से अधिक अस्थाई शौचालय बनाया जाए। पहली प्राथमिकता घाट और रोड बनाना है। घाटों की गहराई नाव के द्वारा आंक ली जाए। सभी ठेकेदारों को बुलाकर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए भुगतान न करने की हिदायत दी। कहा की रात दिन काम चलना चाहिए। मजदूरों की संख्या बढ़ाई जाय। बिजली ठेकेदार को बुलाकर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अभी मेला क्षेत्र में कोई भी पोल नहीं दिख रहा है। समय नहीं है जनरेटरों की संख्या अधिक होनी चाहिए। 14 सेक्टरों में प्रकाश की व्यवस्था नहीं होनी चाहिए। हाई बोल्टेज होना।जिससे मेला जगमग होना चाहिए अन्यथा कोई भी भुकतान नहीं होगा।
रोड के ठेकेदार पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यदि सोमवार को जेसीबी व मजदूरों की संख्या नहीं दिखी तो खैर नहीं होगी सभी ठेकेदारों के काम दिखना चाहिये। जिलाधिकारी ने साफ साफ दो टूक कहा कि यदि मेले की भव्यता के साथ लापरवाही की गई तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। ऐतिहासिकता पौराणिकता मेले की बनी रहनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा नवंबर आयुक्त मुरादाबाद आ सकते हैं। इसके पहले सभी तैयारियां हो जानी चाहिए। किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।