मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, कार्यक्रम की जानी हकीकत

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, कार्यक्रम की जानी हकीकत

हरदोई। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने रविवार को जिले के कई मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का स्थलीय निरीक्षण किया उन्होंने इस दौरान कर्मचारियों व अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। जनपद भ्रमण के दौरान रविवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला द्वारा जनपद के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया गया। …

हरदोई। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने रविवार को जिले के कई मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का स्थलीय निरीक्षण किया उन्होंने इस दौरान कर्मचारियों व अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।

जनपद भ्रमण के दौरान रविवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला द्वारा जनपद के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया गया। अजय कुमार शुक्ल ने इस दौरान संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जनपद वासियों से मतदाताओं से पुनरीक्षण कार्य में भाग लेने की अपील भी की।

बताते चलें आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 1 नवंबर से मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य प्रत्येक मतदान केंद्र पर चल रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने नाम व पते में परिवर्तन करने और मतदाताओं के नाम सूची से हटाने का कार्यक्रम किया जाएगा। रविवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इसी पुनरीक्षण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

ताजा समाचार

नोएडा: धनशोधन के मामले में ईडी ने रियल एस्टेट कंपनी कंपनी के प्रवर्तक को किया गिरफ्तार
लखीमपुर: भाजपाइयों ने फूंका राहुल और सोनिया गांधी का पुतला, नेशनल हेराल्ड घोटाला मामले में जताया विरोध
Kannauj: शादी के बाद घर में खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, मां-बेटा झुलसे, अस्पताल में तीमारदारों का हंगामा
Kannauj: गैंगस्टर आरोप में बरी प्रधान की संपत्ति हुई रिलीज, 11.80 करोड़ की संपत्ति हुई थी कुर्क, न्यायालय का फैसला आने पर मिली राहत
अयोध्या में भीषण गर्मी के चलते कम हुए श्रद्धालु, सड़कों पर पसरा सन्नाटा, व्यापार पर भी असर
Kannauj: तेज रफ्तार बस की टक्कर से पलटी पिकअप, चालक व हेल्पर घायल, अस्पताल में भर्ती