मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, कार्यक्रम की जानी हकीकत

हरदोई। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने रविवार को जिले के कई मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का स्थलीय निरीक्षण किया उन्होंने इस दौरान कर्मचारियों व अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। जनपद भ्रमण के दौरान रविवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला द्वारा जनपद के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया गया। …
हरदोई। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने रविवार को जिले के कई मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का स्थलीय निरीक्षण किया उन्होंने इस दौरान कर्मचारियों व अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
जनपद भ्रमण के दौरान रविवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला द्वारा जनपद के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया गया। अजय कुमार शुक्ल ने इस दौरान संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जनपद वासियों से मतदाताओं से पुनरीक्षण कार्य में भाग लेने की अपील भी की।
बताते चलें आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 1 नवंबर से मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य प्रत्येक मतदान केंद्र पर चल रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने नाम व पते में परिवर्तन करने और मतदाताओं के नाम सूची से हटाने का कार्यक्रम किया जाएगा। रविवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इसी पुनरीक्षण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया।