बरेली: मिनी बाईपास पर एक करोड़ से लगाए जाएंगे कूड़ेदान

बरेली, अमृत विचार। मिनी बाईपास पर आबादी काफी बढ़ चुकी है लेकिन वहां कूड़ा प्रबंधन की व्यवस्था न होने से कई जगहों पर कूड़ा इकट्ठा रहता है। निर्माणाधीन रोडवेज के पास भी काफी कूड़ा इकट्ठा रहता है। इस दिक्कत को दूर करने के लिए नगर निगम प्रशासन ने यहां जगह-जगह पर डस्टबिन लगवाने की तैयारी …
बरेली, अमृत विचार। मिनी बाईपास पर आबादी काफी बढ़ चुकी है लेकिन वहां कूड़ा प्रबंधन की व्यवस्था न होने से कई जगहों पर कूड़ा इकट्ठा रहता है। निर्माणाधीन रोडवेज के पास भी काफी कूड़ा इकट्ठा रहता है। इस दिक्कत को दूर करने के लिए नगर निगम प्रशासन ने यहां जगह-जगह पर डस्टबिन लगवाने की तैयारी की है। इसके लिए करीब एक करोड़ रुपये का टेंडर कराया जा रहा है।
इज्जतनगर की ओर से सीबीगंज की ओर मिनी बाईपास पर दर्जनों कॉलोनियों विकसित हो चुकी हैं। साथ ही यहां कई बड़े हॉस्पिटल भी हैं लेकिन नगर निगम प्रशासन की ओर से यहां कूड़ा प्रबंधन के लिए कोई खास इंतजाम नहीं किए जा सके हैं।
पुराने रोडवेज बस अड्डे सहित कई जगहों पर सड़कों के किनारे मनमाने तरीके डंपिंग ग्राउंड बना लिए गए हैं। वहां कूड़ा फेंके जाने से आसपास की आबादी के क्षेत्र के लोगों के रहने में दिक्कत होने के साथ ही सड़कों पर कूड़ा फैला रहने रहने वाले वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों के अक्सर अनियंत्रित होने और गिरकर घायल होने की घटनाएं होती रहती हैं। स्थानीय लोगों ने इसकी अनेकों बार शिकायत मेयर सहित नगर निगम के अधिकारियों से की है लेकिन अब तक इसका निस्तारण नहीं किया जा सका है।
इसे देखते हुए नगर निगम ने 15वें वित्त आयोग से मिनी बाईपास पर डस्टबिन लगवाने के लिए करीब एक करोड़ रुपये का बजट पास किया है। साथ ही कूड़ेदानों को लगाने के लिए टेंडर देने की तैयारी की जा रही है। इन डस्टबिन के लग जाने से मिनी बाईपास पर कूड़ा निस्तारण की समस्या के काफी हद तक दुरुस्त हो जाने की संभावना है।