बरेली: अतिरिक्त कोच लगाने के बाद भी कई ट्रेनों में लंबी वेटिंग

बरेली: अतिरिक्त कोच लगाने के बाद भी कई ट्रेनों में लंबी वेटिंग

बरेली, अमृत विचार। दिवाली के बाद छठ पूजा के चलते ट्रेनों में भीड़ बढ़ने लगी है तो दूसरी तरफ दिवाली पर घर आए नौकरीपेशा लोग अब वापस लौटने लगे हैं। जिसकी वजह से भी ट्रेनों में कन्फर्म टिकट मिलना टेढ़ी खीर हो गई है। देहरादून, योगनगरी, हरिद्वार और बरेली से चलने वाली ट्रेनों में वेटिंग …

बरेली, अमृत विचार। दिवाली के बाद छठ पूजा के चलते ट्रेनों में भीड़ बढ़ने लगी है तो दूसरी तरफ दिवाली पर घर आए नौकरीपेशा लोग अब वापस लौटने लगे हैं। जिसकी वजह से भी ट्रेनों में कन्फर्म टिकट मिलना टेढ़ी खीर हो गई है। देहरादून, योगनगरी, हरिद्वार और बरेली से चलने वाली ट्रेनों में वेटिंग डेढ़ सौ से दो सौ तक पहुंच चुकी है। लिहाजा, मुरादाबाद रेल प्रशासन इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने के लिए मुख्यालय से मांग कर रहा है ताकि ज्यादा संख्या में वेटिंग कन्फर्म की जा सके।

मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि उपासना, कुंभ और जनता एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं जिनमें दो स्लीपर और दो 2 एस श्रेणी के कोच लगाए गए हैं। दूसरी तरफ कोच लगने के बाद वेटिंग सूची में 150 यात्रियों को बर्थ उपलब्ध हो गई। जबकि सामान्य श्रेणी के आरक्षित कोच में 190 यात्रियों को सीट मिल गई। बता दें कि उपासना एक्सप्रेस से लखनऊ तक पूर्वी उत्तर प्रदेश व बिहार के जिलों में छठ पूजा के लिए लोग घर जाते हैं।

ऐसे में सीट मिलने से उन्हें राहत हुई। देहरादून से वाराणसी जाने वाली जनता एक्सप्रेस में चार जनरल कोच लगाए गए। इसमें चार सौ यात्रियों को सीट उपलब्ध हुई। इस ट्रेन से अधिकांश यात्री लखनऊ गए। हालांकि यह व्यवस्था चंद ट्रेनों में ही की गई। पंजाब, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों की तरफ से आने वाली ट्रेनों में अभी लंबी वेटिंग है। कई ट्रेनों में स्थिति यह है कि उनकी बुकिंग रिग्रेट हो चुकी है। ट्रेनों की यह स्थिति 10 नवंबर के बाद तक बनी हुई है। उधर, बरेली जंक्शन पर भी त्योहार की वजह से लोगों की चहलपहल काफी बढ़ गई है। 20 से 25 हजार यात्रियों की हर रोज आवाजाही हो रही है।

ताजा समाचार