बरेली: दिवाली से पहले यात्रियों से जुर्माना वसूलकर करोड़पति बना रेलवे

बरेली: दिवाली से पहले यात्रियों से जुर्माना वसूलकर करोड़पति बना रेलवे

बरेली, अमृत विचार। दिवाली पर घर जाने के लिए कन्फर्म टिकट नहीं मिलने पर यात्री स्लीपर में जनरल टिकट या बेटिकट यात्रा करने पर मजबूर हैं। ऐसे यात्रियों से अक्टूबर में जुर्माना वसूलकर रेलवे करोड़पति बन गया। अक्टूबर में अनियमित टिकट पर 84,934 यात्री पकड़े गए जिनसे मुरादाबाद रेल रेलवे को करीब साढ़े चार करोड़ …

बरेली, अमृत विचार। दिवाली पर घर जाने के लिए कन्फर्म टिकट नहीं मिलने पर यात्री स्लीपर में जनरल टिकट या बेटिकट यात्रा करने पर मजबूर हैं। ऐसे यात्रियों से अक्टूबर में जुर्माना वसूलकर रेलवे करोड़पति बन गया। अक्टूबर में अनियमित टिकट पर 84,934 यात्री पकड़े गए जिनसे मुरादाबाद रेल रेलवे को करीब साढ़े चार करोड़ रुपये की आय हुई जो मंडल में एक माह में वसूली गई सर्वाधिक आय है। ट्रेनों में भीड़ बढ़ने के साथ रेलवे को जुर्माने से मिलने वाली आय में भी बढ़ोतरी होने लगी है।

रेलवे प्रशासन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने की बात कह रहा है जिससे लंबी वेटिंग में भी यात्रियों के टिकट कन्फर्म हो सकें मगर आंकड़े बता रहे हैं कि त्योहार के चलते लंबी वेटिंग और टिकट कन्फर्म नहीं होने के कारण काफी लोग अनियमित टिकट या बिना टिकट के यात्रा कर रहे हैं। यही वजह है कि अक्टूबर में रेलवे ने मुरादाबाद मंडल में साढ़े चार करोड़ से अधिक की आय चेकिंग के दौरान किराए और जुर्माने से वसूली है।

मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि मंडल में अनियमित यात्रियों को रोकथाम के लिए चलाए जा रहे सघन टिकट चेकिंग अभियान के दौरान एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है। अक्टूबर महीने 84,934 अनियमित यात्रियों से कुल 4,62,06,354 रुपये का किराया और जुर्माना वसूला जो मुरादाबाद मंडल में एक महीने के अंदर अर्जित की गई अब तक की सर्वाधिक आय है। इससे पहले माह जून 2019 में 3.93 करोड़ की आय टिकट चेकिंग के दौरान रेलवे को प्राप्त हुई थी जो सर्वश्रेष्ठ थी।

सीआईटी बरेली विशाल शर्मा ने एक दिन के अंदर 1,05,930 रुपए की कुल रेल आय अर्जित की थी जो इस साल अक्टूबर में किसी भी कर्मचारी द्वारा एक दिन में अर्जित की गई सर्वाधिक आय है।

ताजा समाचार

प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में  
प्रतापगढ़ : आतंकी हमले के विरोध में भाजयुमो ने जताया आक्रोश,दी श्रद्धाजंलि