मुरादाबाद : गड्ढे में पड़ा मिला यूपीसीएल की परीक्षा देने निकले युवक का शव
मुरादाबाद, अमृत विचार। परिवार को यूपीसीएल की परीक्षा देने के लिए मेरठ जाने की बात कहकर घर से निकले युवक का शव मझोला थाना क्षेत्र में मोक्ष धाम के पास गड्ढे में औंधे मुंह पड़ा मिला। मृतक की बहन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मझोला …
मुरादाबाद, अमृत विचार। परिवार को यूपीसीएल की परीक्षा देने के लिए मेरठ जाने की बात कहकर घर से निकले युवक का शव मझोला थाना क्षेत्र में मोक्ष धाम के पास गड्ढे में औंधे मुंह पड़ा मिला। मृतक की बहन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मझोला थाना क्षेत्र के हनुमान नगर में रहने वाली काजल सिंह उर्फ भारती सिंह पुत्री राजपाल सिंह ने बताया कि उसका भाई 28 वर्षीय आशुतोष सिंह रविवार को यूपीसीएल की परीक्षा देने के लिए मेरठ जाने को कहकर घर से निकला था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा।
सोमवार को अभिषेक का शव मोक्ष धाम के पास एक गड्ढे में औंधे मुंह पड़ा मिला। इंस्पेक्टर जीत सिंह ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।