दीपोत्सव पर अयोध्या के व्यापारी बुझा देंगे दुकानों की लाइटें, जानें वजह

अयोध्या। दीपावली न मनाने का निर्णय ले चुके व्यापारियों ने अब दीपोत्सव का सांकेतिक रूप से विरोध जताने का निर्णय लिया है। सड़क चौड़ीकरण में उजड़ रहे व्यापारियों ने फैसला लिया है कि दीपोत्सव के दौरान सभी व्यापारी अपनी-अपनी दुकानों की लाइट दस मिनट के लिए बंद करेंगे। अपनी रोजी-रोटी को बचाने के लिए व्यापारी …
अयोध्या। दीपावली न मनाने का निर्णय ले चुके व्यापारियों ने अब दीपोत्सव का सांकेतिक रूप से विरोध जताने का निर्णय लिया है। सड़क चौड़ीकरण में उजड़ रहे व्यापारियों ने फैसला लिया है कि दीपोत्सव के दौरान सभी व्यापारी अपनी-अपनी दुकानों की लाइट दस मिनट के लिए बंद करेंगे। अपनी रोजी-रोटी को बचाने के लिए व्यापारी काफी जुगत कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों को मानने वाला कोई नहीं है।
अयोध्या का व्यापारी समाज सौंदर्यीकरण, सड़क चौड़ीकरण में प्रशासन की तरफ से बिना स्थापित किये उजाड़े जाने के फरमान से परेशान है। अपनी पीड़ा को दीपोत्सव के दौरान अयोध्या आये उच्च अधिकारियों, नेताओं तक पहुंचाने के क्रम में ‘सौंदर्यीकरण के नाम पर हमारी रोजी रोटी न ली जाय’ का तख्ती,बैनर अपनी-अपनी दुकानों पर लगाकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं। इससे पहले दुकानें उजड़ जाने के भय से व्यापारियों ने दीपावली नहीं मनाने का निर्णय लिया था।
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हुआ था। व्यापारी समाज के नेता नंद कुमार गुप्ता ने कहा कि अब व्यापारियों ने तय किया है कि बुधवार को दीपोत्सव के दिन साकेंतिक रूप से विरोध प्रदर्शन करते हुए शाम 7 से 7.10 मिनट तक अपनी-अपनी दुकानों लाइट बंद करेगा। इस मौके पर शक्ति जायसवाल, विजय यादव, सुनील कुमार, अनिल गुप्ता, राजेश गुप्ता, सौरभ व राम गोपाल आदि मौजूद रहे।