बड़ी लापरवाही: रेबीज की जगह मरीज को लगा दिया कोविड-19 टीका

बड़ी लापरवाही: रेबीज की जगह मरीज को लगा दिया कोविड-19 टीका

मेदिनीनगर। पलामू जिले में स्वास्थ्यकर्मी की लापरवाही से कुत्ते के काटने पर लगाये जाने वाले रेबीज रोधी टीके की जगह कोविड-19 का टीका दिए जाने की जानकारी सामने आयी है। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। यह घटना पाटन प्रखण्ड मुख्यालय स्वास्थ्य केन्द्र की है, जहां शनिवार को नौडीहा गांव के पच्चास वर्षीय राजू सिंह …

मेदिनीनगर। पलामू जिले में स्वास्थ्यकर्मी की लापरवाही से कुत्ते के काटने पर लगाये जाने वाले रेबीज रोधी टीके की जगह कोविड-19 का टीका दिए जाने की जानकारी सामने आयी है। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। यह घटना पाटन प्रखण्ड मुख्यालय स्वास्थ्य केन्द्र की है, जहां शनिवार को नौडीहा गांव के पच्चास वर्षीय राजू सिंह को एक कुत्ते ने काट लिया था और उसके इलाज के लिए वह उक्त केन्द्र पहुंचा था।

इस बारे में पलामू क्षेत्र के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (सिविल सर्जन) डा. अनिल कुमार ने बताया कि मामला लापरवाही का है। उन्होंने कहा, ”इसकी जांच के लिए डा. एम पी सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय दल बनाया गया है। यह दल कल जांच के लिए पाटन जाएगा। इस दल में डा. अनुप कुमार के साथ ही जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) दीपक कुमार भी शामिल हैं।” उन्होंने बताया कि जिस चिकित्सक की पर्ची पर कोविड-19 का टीका दिया गया उसमें साफ तौर पर रेबीज रोधी टीका दिए जाने का उल्लेख है। सिविल सर्जन ने बताया कि मरीज को विशेष निगरानी में रखा गया है।

उन्होंने बताया कि अबतक उसके शरीर में कोई खास परिवर्तन के लक्षण नहीं दिखे हैं। डा. अनिल कुमार ने बताया कि मरीज पहले से कोविड-19 के दो टीके ले चुका था और उसने दूसरा टीका एक माह पहले ही टीका लिया था इसलिए मामले को गंभीरता से लिया गया है। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इसके लिए जिम्मेदार स्वास्थ्यकर्मी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कारवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अबतक मरीज की स्थिति सामान्य है।

उल्लेखनीय है कि छह माह पूर्व भी पलामू जिले में लापरवाही के कारण कोवैक्सीन की जगह कोविशील्ड के टीके छह लोगों को स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा लगा दिए गए थे। यह मामला हरिहरगंज का था जहां टीके की दूसरी खुराक लेने आए छह लोगों को लापरवाही से कोवैक्सीन की जगह कोविशील्ड के टीके लगा दिए गए थे, जबकि पहली खुराक में उन लोगों ने कोवैक्सीन के टीके लिए थे।

इसे भी पढ़ें…

जम्मू कश्मीर: आतंकी साजिश रचने के मामले में एनआईए ने दो और लोगों को किया गिरफ्तार

ताजा समाचार

पश्चिम बंगाल में 25,000 शिक्षकों की नियुक्तियां होगी रद्द, ममता सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटका
नौकरी का झांसा देकर ठगी का मामला: युवतियों को दिए गए थे कीपैड मोबाइल, कॉल करने के बाद मोबाइल बंद रखने के थे निर्देश
संभल: अर्टिगा कार ने बाइक को रौंदा, शराब दुकान के सेल्समैन की मौत
Chaitra Navratri 2025: माता की मूर्ति नहीं बल्कि शक्तिश्रीयंत्र की होती है पूजा, नवरात्री पर होता हैं आयोजन 
Shivani Murder Case : पत्नी की हत्या कर तीन दिन तक शव के साथ रहा सोता रहा पति, तीन साल पहले की थी लव-मैरिज
Unnao: सदियों से भक्तों के कष्ट हरती आ रही हैं शुक्लागंज की दुर्गा माता, मंदिर में लगा रहता है श्रद्धालुओं का तांता