रायबरेली: टूटी पुलिया और पेड़ गिरने से आवागमन बाधित, ग्रामीणों में दिखा आक्रोश

रायबरेली। शिवगढ़-रीवा संपर्क मार्ग पर बदावर की टूटी पुलिया व दरियावगंज शिवगढ़ संपर्क मार्ग पर पीपल के पेड़ गिरने से आवागमन बाधित है। जिसको लेकर ऐमापुर में ग्रामीणों ने सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया। ऐमापुर में भारी संख्या में ग्रामीणों ने सड़क पर एखत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना था …
रायबरेली। शिवगढ़-रीवा संपर्क मार्ग पर बदावर की टूटी पुलिया व दरियावगंज शिवगढ़ संपर्क मार्ग पर पीपल के पेड़ गिरने से आवागमन बाधित है। जिसको लेकर ऐमापुर में ग्रामीणों ने सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया।
ऐमापुर में भारी संख्या में ग्रामीणों ने सड़क पर एखत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि कई महीनों से शिवगढ़ रीवा संपर्क मार्ग की बदावर पुलिया टूटी है। आवागमन बाधित है इस रोड से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन होता है, लेकिन कई बार संबंधित अधिकारियों के शिकायत करने के बावजूद भी अभी तक पुलिया का निर्माण नहीं हुआ, तो वहीं लोगों का यह भी कहना था कि संपर्क मार्ग दरियावगंज शिवगढ़ मार्ग पर कई महीनों से पीपल का पेड़ गिरा पड़ा हुआ है, जिसके कारण आवागमन बाधित है।
लोगों को शिवगढ़ व दरियावगंज जाने के लिए कई किलोमीटर लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है. जिसको लेकर करीब 1 घंटे तक ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन कर रहे रमेश सिंह, राजेश सिंह ,जगजीवन ,मनीराम, बुधई, रामनरेश, समर बहादुर सिंह का कहना है कि यदि जल्द पुलिया का निर्माण हुआ और पेड़ रास्ते से नहीं हटाया गया तो हम लोग ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन करेंगे।
इस बारे में जब पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई अमन यादव से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि स्टीमेट बनाकर भेज दिया गया है मार्ग पर पेड़ गिरने की जानकारी नहीं है जल्द ही यदि पेड़ गिरा है तो उसको भी हटाया जाएगा।