बरेली: पता पूछने के बहाने बैंककर्मी से लूटे 1.5 लाख

बरेली: पता पूछने के बहाने बैंककर्मी से लूटे 1.5 लाख

बिथरी चैनपुर, अमृत विचार। बिथरी चैनपुर में सोमवार देर शाम नवदिया चौराहे पर पता पूछने के बहाने ऑटो सवार तीन बदमाशों ने बैंक कर्मचारी से 1.5 लाख रुपये लूट लिए। लूट की वारदात के बाद पुलिस पूछताछ के नाम पर 20 घंटे तक मामले को टरकाती रही। मंगलवार को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली …

बिथरी चैनपुर, अमृत विचार। बिथरी चैनपुर में सोमवार देर शाम नवदिया चौराहे पर पता पूछने के बहाने ऑटो सवार तीन बदमाशों ने बैंक कर्मचारी से 1.5 लाख रुपये लूट लिए। लूट की वारदात के बाद पुलिस पूछताछ के नाम पर 20 घंटे तक मामले को टरकाती रही। मंगलवार को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

तिरकुनिया निवासी अखिलेश बैंक ऑफ बड़ौदा की भड़सर शाखा में कार्यरत हैं। वह सोमवार शाम अपनी कार से घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार हाईवे पर नवदिया झादे चौराहे पर पहुंची कि तभी टेंपो सवार तीन बदमाशों ने पता पूछने के बहाने उन्हें रोक लिया। अखिलेश के कार रोकते ही एक बदमाश ने कार की चाबी निकाल ली। अखिलेश ने बताया जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक दूसरा बदमाश उन्हे मारने लगा।

उन्होंने बताया इसी दौरान बदमाशों के तीसरे साथी ने उनकी कार के डेस्क बोर्ड में रखे 1.5 लाख रुपए निकाल लिए। बाद में तीनों उन्हे धक्का देकर टेंपू से ही भाग गए। अखिलेश ने बताया उन्होने टेंपू का नंबर देख लिया था। एस एस आई अली हसन ने बताया रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। टेंपों के नंबर के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। टेंपो सवार बदमाशों के लूट के बाद पुलिस की चेकिंग पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

पुलिस की पीआरवी भी सड़कों के किनारे खड़ी रहती हैं और बदमाश आराम से वारदात को अंजाम देकर चले जाते हैं। इससे पहले भी ऑटो सवार लोग कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। ऑटो होने के चलते लोग जल्दी शक भी नहीं करते हैं। जब भी ऑटो से कोई वारदात होती है तो पुलिस इनके वैरीफिकेशन की बात करती है लेकिन उसके बाद मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है।

ताजा समाचार

मथुरा में बेखौफ खनन माफिया: एसडीएम, खनन अधिकारी और पुलिस टीम को ट्रक से कुचलने की कोशिश, मुकदमा दर्ज
प्रयागराज: एयरफोर्स इंजीनियर हत्‍याकांड का आरोपी गिरफ्तार, लूट की इरादे से सफाईकर्मी के बेटे ने की थी हत्या
बहराइच: नोएडा से मजदूरी कर घर आ रहे श्रमिक पर धारदार हथियार से हमला, हालत गंभीर
बंगाल में दर्दनाक हादसा: घर में गैस सिलेंडर फटने से चार बच्चों समेत सात लोगों की मौत, एक महिला गंभीर
एक्शन में योगी सरकार: अवैध ई रिक्शा व ऑटो के खिलाफ आज से UP में चलेगा अभियान, जानें वजह
UP में युद्ध स्तर पर विकसित हो रहा अवध और पूर्वांचल की सड़कों का नेटवर्क, बाराबंकी समेत इन जिलों के निवासियों को मिलेगी सहूलियत