पीलीभीत: हरिपुर जंगल से बाहर निकला हाथियों का झुंड, दहशत में ग्रामीण, विभाग की टीम ने ट्रेस किए पगमार्क

पीलीभीत: हरिपुर जंगल से बाहर निकला हाथियों का झुंड, दहशत में ग्रामीण, विभाग की टीम ने ट्रेस किए पगमार्क

गुलाबटांडा, पीलीभीत, अमृत विचार। डेढ़ माह की खामोशी के बाद एक बार फिर हाथियों का झुंड जंगल से बाहर निकला। खेतों में हाथियों के पहुंचने की खबर पहुंची तो ग्रामीण दहशत में आ गए। इसकी सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और खेतों में पगमार्क ट्रेस किए। यह भी दावा किया कि …

गुलाबटांडा, पीलीभीत, अमृत विचार। डेढ़ माह की खामोशी के बाद एक बार फिर हाथियों का झुंड जंगल से बाहर निकला। खेतों में हाथियों के पहुंचने की खबर पहुंची तो ग्रामीण दहशत में आ गए। इसकी सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और खेतों में पगमार्क ट्रेस किए। यह भी दावा किया कि किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। हाथी वापस जंगल की तरफ चले गए हैं। फिलहाल ग्रामीण पूर्व में हाथियों द्वारा किए जा चुके नुकसान को लेकर डरे हुए हैं।

टाइगर रिजर्व के जंगल से सटे गांवों में वन्यजीवों की दस्तक कम नहीं हो सकी है। बाघ, तेंदुआ आए दिन हमलावर होते हैं। उसी के साथ हाथियों की भी समस्या बनी रहती है। अभी डेढ़ माह पूर्व ही हाथियों के झुंड ने ग्रामीणों को काफी परेशान कर दिया था। आशियाने उजाड़े और फसलें तहस-नहस कर दी थी। मगर, डेढ़ माह से हाथियों की दस्तक आबादी क्षेत्र में थमी रही तो ग्रामीण राहत महसूस कर रहे थे। इसी बीच दोबारा हाथियों के झुंड निकलने लगे तो दहशत भी बढ़ने लगी है।

रविवार रात को जंगल से निकले तीन हाथी, जिनकी संख्या तीन से चार बताई जा रही है। हरिपुर होते हुए खजुरिया पचपेड़ा, रामकोट होकर बराही के जंगल तक गए। इस बीच खेतों से हाथी गुजरे।सोमवार सुबह जब किसान खेतों की तरफ गए तो मिट़टी और खेतों में हाथियों के पैरों के निशान देख शोर मच गया। काफी लोग जमा हो गए।

अभी बारिश से हुए नुकसान की भरपाई हो नहीं सकी थी कि हाथियों की आवाजाही और दिक्कत न बढ़ा दे। इसकी चिंता ग्रामीणों को सताने लगी। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। कुछ ही देर में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और खेतों में जाकर हाथियों के पगमार्क को ट्रेस किया। उन्होंने बताया कि किसी तरह का नुकसान हाथियों ने नहीं किया है। पगमार्क को देखते हुए साफ होता है कि हाथी वापस हरिपुर रेंज के जंगल में वापसी कर चुके हैं।एहतियातन ग्रामीणों को अलर्ट किया गया है। निगरानी भी बढ़ा दी गई है।

इसे भी पढ़ें…

पीलीभीत: सूदखोर पर पुलिस मेहरबान, एक बार भी नहीं की पूछताछ