बरेली: डेलापीर उपकेंद्र की घंटो ठप रही बिजली, अन्य इलाकों में भी लोग परेशान

बरेली, अमृत विचार। शहर से बिजली कटौती की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। कटौती के नाम पर लगातार शहर के अलग-अलग इलाकों में बिजली कटौती की जा रही है। इससे शहर के लोगों को हर रोज परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिवाली पर शहर के लोगों को भरपूर बिजली …
बरेली, अमृत विचार। शहर से बिजली कटौती की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। कटौती के नाम पर लगातार शहर के अलग-अलग इलाकों में बिजली कटौती की जा रही है। इससे शहर के लोगों को हर रोज परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
दिवाली पर शहर के लोगों को भरपूर बिजली देने के लिए मरम्मत कार्य तेजी के साथ कराए जा रहे हैं। शहर के स्टेडियम रोड व केके हॉस्पिटल रोड से जुड़े करीब 700 उपभोक्ताओं के घर रविवार की सुबह करीब दस से दोपहर तीन बजे तक बिजली नहीं आई। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
विद्युत नगरीय वितरण खंड-तृतीय के अधिशासी अभियंता अनुज कुमार गुप्ता ने बताया कि डेलापीर बिजली घर से जुड़ी इन दोनों सड़कों पर 11 केवी लाइन शिफ्ट किए जाने के चलते शटडाउन लिया गया था। शहर के किला और कुतुबखाना उपकेंद्र के अलावा सुभाषनगर क्षेत्र में बिजली कटौती से लोग परेशान रहे।