बागेश्वर-गिरेछीना मोटर मार्ग पर संकट, फिर से धंसने लगा

बागेश्वर-गिरेछीना मोटर मार्ग पर संकट, फिर से धंसने लगा

बागेश्वर, अमृत विचार।आपदा के बाद बागेश्वर-गिरेछीना मोटर मार्ग पर द्वारिकाधीश मंदिर के पास एक बार फिर खतरा बना हुआ है। मार्ग में आई द रार से वहां से गुजरने वाले वाहनों को खतरा बना हुआ है, साथ ही बागेश्वर-सोमेश्वर मोटर मार्ग के बंद होने की संभावना बनी हुई है। गत वर्ष बरसात में बागेश्वर-गिरेछीना-सोमेश्वर मोटर …

बागेश्वर, अमृत विचार।आपदा के बाद बागेश्वर-गिरेछीना मोटर मार्ग पर द्वारिकाधीश मंदिर के पास एक बार फिर खतरा बना हुआ है। मार्ग में आई द रार से वहां से गुजरने वाले वाहनों को खतरा बना हुआ है, साथ ही बागेश्वर-सोमेश्वर मोटर मार्ग के बंद होने की संभावना बनी हुई है।

गत वर्ष बरसात में बागेश्वर-गिरेछीना-सोमेश्वर मोटर मार्ग में द्वारिकाधीश मंदिर के समीप भूस्खलन होने व पहाड़ी के चटकने के कारण मार्ग में मलबा आ गया था, जिसे लोनिवि ने लगभग एक माह बाद यातायात के लिए सुचारू किया। इसके बाद विभाग ने इसकी निविदा जारी की परंतु इस पर कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है।

इधर, गत दिनों हुई तेज बरसात के बाद सड़क में फिर से दरार आ गई है। सड़क के निचले हिस्से में आई दरार के कारण यहां पर भारी वाहन के धंसने व दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। यदि यह मार्ग ध्वस्त होता है तो इससे जिला मुख्यालय से सोमेश्वर, रानीखेत, अल्मोड़ा आदि स्थानों को जाने वाले वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। साथ ही कई गांवों का भी आवागमन ठप हो जाएगा। जौलकांडे प्रधान प्रिया उप्रेती, उप प्रधान नैना लोहनी, पूर्व प्रधान चामी महिप पांडे, भयेड़ी कैलाश जोशी समेत टैक्सी चालकों ने मार्ग की मरम्मत करने की मांग की है।