बाराबंकी: पुलिया की रेलिंग निर्माण में मानकों की हो रही अनदेखी

बाराबंकी: पुलिया की रेलिंग निर्माण में मानकों की हो रही अनदेखी

बाराबंकी। जिले के दरियाबाद क्षेत्र से निकली शारदा सहायक नहर के पुलों की दीवारों के निर्माण कार्य में विभागीय अधिकारियों के रहमो करम पर ठेकेदार मानक के विपरीत निर्माण कार्य करवा रहा है। वहीं निर्माण में दोयम दर्जे की ईंट व मशाले का धड़ल्ले से प्रयोग किया जा रहा। इससे योगी सरकार की पारदर्शी व्यवस्था …

बाराबंकी। जिले के दरियाबाद क्षेत्र से निकली शारदा सहायक नहर के पुलों की दीवारों के निर्माण कार्य में विभागीय अधिकारियों के रहमो करम पर ठेकेदार मानक के विपरीत निर्माण कार्य करवा रहा है। वहीं निर्माण में दोयम दर्जे की ईंट व मशाले का धड़ल्ले से प्रयोग किया जा रहा। इससे योगी सरकार की पारदर्शी व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगता नजर आ रहा। दरियाबाद क्षेत्र से निकली शारदा सहायक नहर पर मियांगंज के पास पुल की रेलिंग का निर्माण कार्य में दोयम दर्जे की ईंट व मशाले का धड़ल्ले से प्रयोग किया जा रहा है।

जहां ठेकेदार पीले ईंटों के साथ घटिया सामाग्री का इस्तेमाल कर रहा है। जो स्टीमेट विभागीय ने बनाया गया है उसके विपरीत कार्य बदस्तूर जारी है। स्थानीय लोगों ने बताया की पीली ईंट जैसे यहां आती है उनको पानी से भिगो दिया जाता है ताकि अवल ईंट की तरह दिखे। जब कामकर रहे मिस्त्री से जानकारी की गयी तो उन्होंने बताया की जो ठेकेदार ने समान उपलब्ध करवाया है उसी से निर्माण कार्य किया जा रहा है। जबकि ठेकेदार सत्तापक्ष के काफी खास बताये जाते है। और इनको ही नहर की टूटी पुलिया व रेलिंग बनाने का टेंडर मिला है।

जब इस विषय पर सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता राकेश कुमार वर्मा से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि अगर निर्माण कार्य में लापरवाही व मानक के विपरीत कार्य हो रहा है तो जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी। सिचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता का भले ही यह दावा हो कि निर्माण कार्य मानक के अनुसार न होने पर कार्यवाही की जाएगी किन्तु सम्बंधित जेई व ठेकेदार की जोड़ी के चलते हो रहा कार्य पर कई सवाल खड़े हो रहे है। देखना यह होगा कि क्या अभियन्ता जांच कर निर्माण कार्य सही कराएंगे या सिर्फ आश्वासन ही साबित होगा।

ताजा समाचार

कानपुर में मधुमक्खियों के झुंड ने उद्योगपति को दौड़ाया, गिरकर हुए बेहोश...काटकर मार डाला, अमेरिका से बेटी के आने के बाद होगा अंतिम-संस्कार  
अमेठी: मामूली कहासुनी के दौरान चली गोली, एक युवक गंभीर रूप से घायल...ट्रामा सेंटर रेफर
संभल : जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली के बेटे व परिजनों को पुलिस ने किया पाबंद
पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 21 श्रमिकों की मौत, PM ने जताया दुख, राहुल बोले- हादसे की तुरंत जांच होनी चाहिए
संभल : कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, कहा-सांसद बर्क का मकान निर्माण एक से डेढ़ साल पुराना
इस राज्य के शहरों में ई-बाइक टैक्सी सेवा को मंजूरी, MMR में 10,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद