रामपुरः बाढ़ पीड़ितों को शीघ्र राहत पहुंचाने के लिए कार्य शुरू

रामपुर, अमृत विचार। जनपद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जनजीवन सामान्य होने के साथ ही अब प्रशासन द्वारा इस आपदा के दौरान प्रभावित लोगों को यथाशीघ्र राहत पहुंचाने के लिए सर्वे से लेकर विभिन्न स्तरों पर युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ के निर्देशानुसार सभी उपजिलाधिकारियों द्वारा क्षेत्रीय राजस्व …
रामपुर, अमृत विचार। जनपद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जनजीवन सामान्य होने के साथ ही अब प्रशासन द्वारा इस आपदा के दौरान प्रभावित लोगों को यथाशीघ्र राहत पहुंचाने के लिए सर्वे से लेकर विभिन्न स्तरों पर युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है।
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ के निर्देशानुसार सभी उपजिलाधिकारियों द्वारा क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक एवं लेखपालों के साथ बैठक करके सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप गाटावार सर्वे करके विभिन्न किस्मों की फसलों के नुकसान के आकलन के बारे में विस्तृृत रूप से निर्देशित कर दिया गया है।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/प्रभारी अधिकारी आपदा डा0 वैभव शर्मा ने बताया कि बाढ़ के कारण हुए फसल नुकसान के साथ-साथ आवास अथवा पशु हानि आदि के सम्बन्ध में व्यापक स्तर पर सर्वे कार्य कराया जा रहा है। जहॉ जल स्तर सामान्य हो चुका है उन गांवों में राजस्व विभाग की टीमें पहॅुच रही है तथा किसानों और ग्रामीणजनों से उनके नुकसान के बारे में जानकारी एकत्रित करके गाटावार निर्धारित प्रारूप पर सूचनाएं तैयार करायी जा रही है।
बाढ़ के कारण जनपद में उत्पन्न इन हालातों में शासन की मंशा के अनुरूप प्रभावित लोगों को यथाशीघ्र नियमानुसार सहायता मुहैया कराना वर्तमान में प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिलाधिकारी के नेतृत्व में बाढ़ से प्रभावित लोगों के सम्बन्ध में व्यापक स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य के बाद यथाशीघ्र सर्वे का कार्य पूर्ण कराते हुए शासन द्वारा निर्धारित व्यवस्था के अनुरूप नियमानुसार क्षतिपूर्ति की कार्यवाही करायी जायेगी।