बरेली: समय पर नहीं आए रिजल्ट तो दिवाली तक अटकेंगे प्रवेश

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने एलएलबी, एलएलएम और एमएड प्रवेश परीक्षा के परिणाम तो एक सप्ताह पहले जारी कर दिए लेकिन एक सप्ताह बाद भी प्रवेश शुरू नहीं हो सके हैं। प्रवेश शुरू न होने से परीक्षा पास करने वाले छात्र परेशान हैं और विश्वविद्यालय में संबंधित अधिकारियों व शिक्षकों के पास फोन …
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने एलएलबी, एलएलएम और एमएड प्रवेश परीक्षा के परिणाम तो एक सप्ताह पहले जारी कर दिए लेकिन एक सप्ताह बाद भी प्रवेश शुरू नहीं हो सके हैं। प्रवेश शुरू न होने से परीक्षा पास करने वाले छात्र परेशान हैं और विश्वविद्यालय में संबंधित अधिकारियों व शिक्षकों के पास फोन कर जानकारी ले रहे हैं। जब तक प्रवेश संबंधी दिशा-निर्देश विश्वविद्यालय जारी नहीं करता है तब तक विश्वविद्यालय परिसर व महाविद्यालयों में प्रवेश शुरू नहीं हो सकते हैं। उसके बाद ही छात्र अपना प्रवेश सुनिश्चित कर सकेंगे।
प्रवेश शुरू न होने की वजह एलएलबी, बीएड व कई स्नातक पाठ्यक्रमों के रिजल्ट जारी न होना बताया जा रहा है। जब तक रिजल्ट जारी नहीं होंगे, तब तक छात्र प्रवेश नहीं ले सकेंगे। यदि रिजल्ट देरी से आए तो प्रवेश दिवाली तक या उसके बाद तक होंगे। एमएड में प्रवेश को बीएड और एलएलएम में प्रवेश को एलएलबी के अंक जरूरी हैं। इसी तरह एलएलबी में प्रवेश को अलग-अलग स्नातक पाठ्यक्रमों के छात्र आवेदन करते हैं। कई पाठ्यक्रमों के अभी रिजल्ट आने बाकी हैं।
विश्वविद्यालय ने तीनों पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा 5 अक्टूबर को आयोजित करायी थी। विश्वविद्यालय ने समय पर 13 अक्टूबर को प्रवेश परीक्षाओं के रिजल्ट भी जारी कर दिए। हालांकि उसके बाद छुटि्टयां पड़ गईं। अब विश्वविद्यालय जल्द से जल्द शेष पाठ्यक्रमों के रिजल्ट जारी करने की तैयारी में जुट गया है। जल्द ही प्रवेश संबंधी दिशा-निर्देश भी जारी किए जाएंगे।