केजीएमयू में स्टेट कार्डियो लैब शुरू, कुलपति डॉ. विपिन पुरी ने किया उद्घाटन

केजीएमयू में स्टेट कार्डियो लैब शुरू, कुलपति डॉ. विपिन पुरी ने किया उद्घाटन

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के लारी कार्डियोलॉजी विभाग में ‘’स्टेट कार्डियो लैब‘’ की शुरूआत सोमवार को हो गयी। लैब का उद्घाटन कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ बिपिन पुरी ने किया। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रवक्ता डॉ सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि लैब की शुरूआत होने से भर्ती होने वाले मरीजों की कम …

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के लारी कार्डियोलॉजी विभाग में ‘’स्टेट कार्डियो लैब‘’ की शुरूआत सोमवार को हो गयी। लैब का उद्घाटन कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ बिपिन पुरी ने किया। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रवक्ता डॉ सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि लैब की शुरूआत होने से भर्ती होने वाले मरीजों की कम समय में जांच रिपोर्ट प्राप्त हो सकेगी। जिससे मरीज की जांच के लिए भाग दौड़ बचेगी।

वहीं समय रहते मरीज का आवश्यक इलाज किया जा सकेगा। यह स्टेट कार्डियो लैब 24 घंटे कार्यरत रहेगी। इस लैब में पैथोलोजी सम्बंधित जांचे बायोकेमेस्ट्री ,हेमेटोलोजी,वायरल व अतिआवश्यक कार्डिएक की जांच की जाएंगी। ये सभी जांचें उपचार शुरू करने के साथ साथ उपचार के प्रभाव जानने के लिए आवश्यक होती हैं।