रायबरेली: शार्ट सर्किट से बैंक में लगी आग, मची अफरातफरी

रायबरेली। नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। लोगों की सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सकी। बता दें कि आग पर काबू पाने के लिए दो टैंकर फायर ब्रिगेड को मंगाने पड़े। सोमवार की सुबह कस्बा स्थित पंजाब नेशनल बैंक …
रायबरेली। नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। लोगों की सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सकी। बता दें कि आग पर काबू पाने के लिए दो टैंकर फायर ब्रिगेड को मंगाने पड़े।
सोमवार की सुबह कस्बा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में बिजली के शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। धुआं बाहर निकलते देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बैंक के अधिकारियों के साथ फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंचे कर्मचारी ने बैंक के दरवाजे का ताला खोला। लेकिन आग की लपटों और धुंए का गुबार देख कमरे के अंदर जाने की कोई हिम्मत नहीं जुटा पाया।
करीब एक घंटे तक फायर ब्रिगेड के ना पहुंचने पर सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। अग्नि समन अधिकारी अमृत लाल, दीवान दशरथ, अग्निशमक जयशंकर प्रसाद कथा कोतवाली के इंस्पेक्टर रामराज कुशवाहा मय पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहकर आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे।
बैंक में आग लगने की सूचना पर पहुंचे शाखा प्रबंधक शांतनु शुक्ला ने बताया कि बैंक में आग लगने की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई है। फायर ब्रिगेड व स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश के बाद काफी मशक्कत के बाद किसी प्रकार आग पर काबू पाया गया ।