बरेली: जुलूस में नहीं बजेगा डीजे, ईद मिलादुन्नबी शांतिपूर्वक मनाने का आह्वान

बरेली: जुलूस में नहीं बजेगा डीजे, ईद मिलादुन्नबी शांतिपूर्वक मनाने का आह्वान

बरेली, अमृत विचार। ईद मिलादुन्नबी के त्योहार को शांतिपूर्वक ढंग से मनाए जाने को लेकर शनिवार को पुलिस लाइन में बैठक हुई। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने 19 अक्टूबर को ईद मिलादुन्नबी शांतिपूर्वक मनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बीते साल की तरह कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए त्योहार मनाया जाएगा। जुलूस के वक्त …

बरेली, अमृत विचार। ईद मिलादुन्नबी के त्योहार को शांतिपूर्वक ढंग से मनाए जाने को लेकर शनिवार को पुलिस लाइन में बैठक हुई। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने 19 अक्टूबर को ईद मिलादुन्नबी शांतिपूर्वक मनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बीते साल की तरह कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए त्योहार मनाया जाएगा। जुलूस के वक्त अधिक भीड़ जमा नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी को बैठक में मौजूद अंजुमन और सदस्यों ने भरोसा दिलाया कि कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए प्रशासन को पहले की तरह सहयोग किया जाएगा।

इस दौरान एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एडीएम सिटी महेन्द्र कुमार सिंह, एसपी सिटी रवींद्र कुमार, एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह आदि मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने विद्युत व्यवस्था, सड़क में गड्ढे, सफाई व्यवस्था, जल आपूर्ति आदि के संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। जिन रास्तों पर जुलूस निकाला जाये, वहां पर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रहे।

बता दें कि ईद मिलादुन्नबी पर शहर में दो जुलूस निकाले जाते हैं। मुख्य जुलूस अंजुमन खुद्दाम-ए-रसूल की ओर से दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां और सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां की कयादत में कोहाड़ापीर से निकलता है। दूसरा जुलूस ईद मिलादुन्नबी की पूर्व संध्या पर अंजुमन इत्तेहादुल मुस्लेमीन की ओर से पुराना शहर में निकाला जाता है। जिलाधिकारी के साथ हुई बैठक में दोनों ही अंजुमनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

दरगाह आला हजरत के मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि बैठक में जिला प्रशासन की तरफ से हर अंजुमन में 5 लोगों के शामिल होने का प्रस्ताव रखा गया था। इस पर अंजुमन खुद्दाम-ए-रसूल के सचिव शान रजा और अंजुमन इत्तेहादुल मुस्लेमीन के सचिव अंजुम शमीम ने असमर्थता जताई और हर अंजुमन में 50 लोगों के शामिल होने की बात रखी। आखिर में तय हुआ कि शहर भर की अंजुमनों में 30-30 लोग शामिल होंगे। किसी अंजुमन में डीजे और साउंड नहीं होगा। सिर्फ एक साउंड कायदे जुलूस के साथ सबसे आगे चलेगा। अपील की गई कि लोग शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस में शामिल हों।

वहीं टीटीएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य परवेज खान नूरी ने कहा कि अंजुमन के पदाधिकारियों से पुलिस द्वारा नाम मालूम कर पूछताछ की जा रही है। बैठक में दरगाह की ओर से परवेज नूरी, शाहिद नूरी,ताहिर अल्वी, औररंगजेब नूरी, अंजुमन खुद्दाम-ए-रसूल के सचिव शान रजा, कासिम कश्मीरी, अंजुमन इत्तेहादुल मुस्लेमीन के सदर इमशाद हुसैन, सचिव अंजुम शमीम, उस्मान अहमद आदि मौजूद रहे।