अयोध्या: गाजे-बाजे के साथ मां को विदा करने निकले भक्तगण

अयोध्या। रामनगरी में दुर्गा पूजा समारोह का आज विजयादशमी पर समापन हो रहा है। पंडालों में विराजमान रहीं माँ जगतजननी जगदम्बा व माता लक्ष्मी, सरस्वती और भगवान गणेश व विष्णु के साथ विदा हो रही हैं। भक्त गाजे-बाजे के साथ मूर्तियों को विसर्जित करने गुप्तारघाट स्थित निर्मलिकुण्ड की ओर बढ़ते जा रहे हैं। इस दौरान …
अयोध्या। रामनगरी में दुर्गा पूजा समारोह का आज विजयादशमी पर समापन हो रहा है। पंडालों में विराजमान रहीं माँ जगतजननी जगदम्बा व माता लक्ष्मी, सरस्वती और भगवान गणेश व विष्णु के साथ विदा हो रही हैं। भक्त गाजे-बाजे के साथ मूर्तियों को विसर्जित करने गुप्तारघाट स्थित निर्मलिकुण्ड की ओर बढ़ते जा रहे हैं। इस दौरान जनपद की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस बल मुश्तैदी के साथ जगज-जगह पर तैनात रहे।
वहीं जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद की समस्त शराब की दुकानों के खुलने पर शुक्रवार को प्रतिबंध लगाया गया है। गौरतलब है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मूर्तियों को विसर्जन स्थल तक पहुंचाया गया। इस बार जीआईसी के मैदान पर मूर्तिया इकट्ठा नहीं की गईं। सीधे पंडालों से मूर्तियां विसर्जन स्थानों पर ले जाई गईं। इस बार शोभायात्रा के रूप में मूर्तियां नही निकाली गईं।
शहर में छह जगह होगा रावण दहन
विजयदशमी पर शहर में छह जगहों पर रावण दहन किया जाएगा। चौक, हौंसिला नगर, कोठापार्चा, साहबगंज, फतेहगंज, हैदरगंज व शंकर गढ़ रामलीला समिति द्वारा रावण, मेघनाथ व कुंभकरण के पुतले का दहन किया जाएगा।